Advertisement
लोकसभा चुनाव : हर तबके के लिए किया काम आप हमें मजदूरी दें : नीतीश
पूर्णिया, बांका व नवादा में सीएम की सभाएं बनमनखी (पूर्णिया)/सुल्तानगंज\नवादा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पूर्णिया के बनमनखी, बांका लोकसभा क्षेत्र के सुल्तानगंज के उधाडीह व नवादा के नारदीगंज में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा किकहा कि हमने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया. ऐसा कोई तबका नहीं है, […]
पूर्णिया, बांका व नवादा में सीएम की सभाएं
बनमनखी (पूर्णिया)/सुल्तानगंज\नवादा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पूर्णिया के बनमनखी, बांका लोकसभा क्षेत्र के सुल्तानगंज के उधाडीह व नवादा के नारदीगंज में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा किकहा कि हमने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया. ऐसा कोई तबका नहीं है, जिसके कल्याण के लिए हमलोगों ने ठोस कदम नहीं किया हो, चाहे वह अल्पसंख्यक, दलित-महादलित, आदिवासी, एससटी-एसटी, अति पिछड़ा हो या महिलाओं का मामला हो.
सवर्ण समाज के लिए भी संविधान में संशोधन करके केंद्र ने 10% आरक्षण दिया. हमलोगों ने राज्य में कानून बनाकर उसे लागू ही नहीं किया, बल्कि तुरंत रोस्टर तक का निर्माण करा दिया. हम जो काम कर रहे हैं, उसका आप मेहनताना दीजिएगा कि नहीं.
हमारे लिए मेहनताना यही है कि लोकसभा चुनाव में हमारे उम्मीदवार को जीताकर संसद में भेजिए. मतदान के दिन पहले वोट दे देना है, तब जाकर जलपान करना है. नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र की सरकार ने पांच वर्षों में जनहित में एक नहीं, अनेक काम किये हैं. हम तो पूरे बिहार में सेवा करते ही रहे हैं. हमलोगों का लक्ष्य ही है न्याय के साथ विकास करना. इसका मतलब है हर इलाके का विकास और समाज के हर तबके का कल्याण करना. उसी रास्ते पर हमलोग नवंबर, 2005 में सत्ता में आने के बाद से लगातार चलते आ रहे हैं.
और अब यह स्थिति देख लीजिए, कितना बड़ा परिवर्तन आया है. लोग जिन चीजों की कल्पना नहीं करते थे, आज वह अपनी नजरों से देख रहे हैं. सड़क, शिक्षा, उच्च शिक्षा, बिजली, पानी समेत तमाम उपलब्धियों को गिनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने आपकी खिदमत की है और उसके लिए उस आधार पर हम आपका सहयोग चाहते हैं.
बिहार में हमलोग जो भी कोई काम करते हैं, वह सबके लिए करते हैं. कुछ लोग समाज में भले ही तनाव पैदा करना चाहते हों या कोशिश करें, लेकिन हमलोगों ने समाज में प्रेम और सद्भावना का वातावरण पैदा करने की कोशिश की.
इस मौके पर राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, विधायक लेसी सिंह व विजय खेमका, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, जदूय जिलाध्यक्ष शंभु मंडल, नीलू सिंह पटेल आदि मंचासीन थे.
विपक्ष को ठीक रखनी चाहिए जुबान
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजकल राजनीति में कितने लोग, जो दूसरी तरफ हैं, अनाप-शनाप बोलते रहते हैं. न जाने क्या-क्या बोलते रहते हैं. उन्हें अपनी भाषा, जुबान ठीक रखनी चाहिए. जिसको जो बोलना है, बोलता रहे. लेकिन हमलोगों का लक्ष्य आपकी सेवा करना.
कुछ लोगों का लक्ष्य ताकत मिल जाये, ऊपर जगह मिल जाये, उसके बाद माल कमाएं, धन अर्जन करें. आप तो कई लोगों को देख रहे हैं. सजा हो रही है. नेता कल आ रहे हैं. चार सीटें हो गयी हैं. नेता का नेता कहलाते हैं. क्या-क्या शब्द बोल रहे हैं. जनता की सेवा करना हमलोगों का लक्ष्य और कुछ लोगों का लक्ष्य सिर्फ मेवा प्राप्त करना है.
केंद्र से बिहार में सड़क निर्माण को मिले Rs 50 हजार करोड़
सीएम ने कहा कि बिहार में सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से 50 हजार करोड़ मिले. बिहार जैसे राज्य व देश के विकास के लिए ऐसा ही सहयोग मिलता रहे. बिहार का कोई भी इलाका ऐसा नहीं जो विकास कार्य से अछूता है.
हमने लक्ष्य तय किया था कि दूर-दराज के इलाकों से भी राजधानी पटना पहुंचने में छह घंटे से अधिक समय न लगे, जो पूरा हो गया है. अब यह लक्ष्य पांच घंटे का रखा गया है. सड़क संपर्क से छूट गये टोलों का सर्वेक्षण कराया. ऐसे साढ़े चार हजार टोले बिहार में हैं. उन्हें भी पक्की सड़क से जोड़ने के लिए टोला संपर्क योजना बनायी गयी.
1400 टोलों को सड़कों से जोड़ दिया गया है. 2020 के पहले सबको जोड़ दिया जायेगा. समाज में हाशिये में खड़े लोगों के लिए विशेष पहल करते हुए भी काम किया जा रहा है. बिहार पहला राज्य है, महिला को स्थानीय निकायों में 50% आरक्षण दिया. अब सरकारी नौकरियों में भी 35% आरक्षण दे दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement