22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच अप्रैल को अधिवक्ताओं से मिलेंगे केंद्रीय मंत्री रविशंकर

पटना. भाजपा विधि प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित नववर्ष स्वागत उत्सव समारोह के अवसर पर भारत के विधि न्याय व आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद अधिवक्ताओं से मिलेंगे. भारतीय नववर्ष प्रतिपदा उत्सव की पूर्व संध्या पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित स्वागत उत्सव समारोह में रविशंकर प्रसाद मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे. नववर्ष उत्सव […]

पटना. भाजपा विधि प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित नववर्ष स्वागत उत्सव समारोह के अवसर पर भारत के विधि न्याय व आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद अधिवक्ताओं से मिलेंगे. भारतीय नववर्ष प्रतिपदा उत्सव की पूर्व संध्या पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित स्वागत उत्सव समारोह में रविशंकर प्रसाद मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे. नववर्ष उत्सव स्वागत समारोह का आयोजन भाजपा के प्रदेश कार्यालय में किया गया है. कार्यक्रम की शुरुआत 7:00 बजे संध्या से अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में होगी. कार्यक्रम का उद्घाटन रविशंकर प्रसाद करेंगे. इस बात की जानकारी भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक और पटना हाइकोर्ट के अधिवक्ता हरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में पटना और आसपास के हजारों अधिवक्ता शामिल होंगे.
पटना. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के महाराणा प्रताप कॉलेज, मोहनिया में हुई वित्तीय अनियमितता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पटना हाइकोर्ट ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और विश्वविद्यालय प्रशासन से जवाब तलब किया है. न्यायाधीश ज्योति शरण सिंह की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने दिनेश कुमार उपाध्याय द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया. कोर्ट को बताया गया कि इस कॉलेज की प्राचार्या ने लाखों रुपये की वित्तीय अनियमितता की है. कोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए इसी तरह के एक अन्य मामले के साथ इस मामले की भी सुनवाई करने का आदेश देते हुए जवाब मांगा है.
पटना . सिविल कोर्ट में दारोगा व अधिवक्ता से मारपीट के मामले में आंदोलन कर रहे अधिवक्ताओं का आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा. अधिवक्ताओं ने घटना के विरोध में खुद को न्यायिक कार्य से अलग रखा और आक्रोश जताया. दारोगा पर जल्द-से-जल्द कार्रवाई की मांग की. डीबीए सभागार में अधिवक्ताओं की आमसभा हुई, कार्रवाई की लिखित जानकारी की मांग की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें