पटना : भाकपा के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने मंगलवार को राजद प्रवक्ता और सांसद मनोज झा के बयान पर कहा है कि तनवीर हसन को बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाने के अपने इरादे को आखिर राजद ने स्पष्ट कर ही दिया.
सिंह ने कहा कि मनोज झा के बयान से स्पष्ट है कि महागठबंधन ने तनवीर हसन को सिर्फ कन्हैया कुमार को हराने के लिए चुनाव मैदान में उतारा है, भाजपा को हराने के लिए नहीं.
इससे यह भी स्पष्ट है कि राजद कन्हैया कुमार को देश के लिए खतरा मानता है, पर उसकी नजर में आरएसएस और भाजपा देश के लिए कोइ खतरा नहीं हैं. सत्यनारायण सिंह ने कहा है कि मनोज झा ने अपने बयान में कहा है कि बेगूसराय लोकसभा चुनाव क्षेत्र से कन्हैया कुमार को भाकपा का उम्मीदवार बनाना राजद को अच्छा नहीं लगा, इसलिए महागठबंधन ने तनवीर हसन को बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया.
