13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘वोट करें, देश गढ़ें’ : प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में वकील, महिलाओं, छात्राओं व वरिष्ठ नागरिकों ने की अपील

अपना वोट देकर मजबूत लोकतंत्र के बनें भागीदार प्रभात खबर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सूबे के विभिन्न जिलों में वोट करें, देश गढ़े कार्यक्रम चला रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को गोपालगंज, सारण, सीवान, आरा, बक्सर, बिहारशरीफ व शेखपुरा में जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें समाज के विभिन्न तबकों जैसे वकील, छात्र, […]

अपना वोट देकर मजबूत लोकतंत्र के बनें भागीदार
प्रभात खबर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सूबे के विभिन्न जिलों में वोट करें, देश गढ़े कार्यक्रम चला रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को गोपालगंज, सारण, सीवान, आरा, बक्सर, बिहारशरीफ व शेखपुरा में जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें समाज के विभिन्न तबकों जैसे वकील, छात्र, प्राध्यापक, किसान व महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस मौके पर सभी ने स्वस्थ लोकतंत्र के लिए वोट जरूर देने की बात कही. वहीं प्रशासन की ओर से वीवी पैट की जानकारी के सात मतदान से संबंधित जानकारी लोगों को दी गयी.
गोपालगंज
‘वोट करें, देश गढ़ें’ अभियान के तहत गुरुवार को प्रभात खबर कार्यालय में वरिष्ठ नागरिकों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें लोकसभा चुनाव के विभिन्न पहलुओं और आयोग की तरफ से इस बार की गयी तैयारियों पर चर्चा हुई. इस मौके पर लोगों ने कहा कि आपके एक वोट से देश की तकदीर तय होगी. आपकी एक चूक देश को नुकसान पहुंचा सकती है. हम सभी को अपने वोट का महत्व समझना चाहिए, जब हम वोट करते हैं तो इसका मतलब है कि लोकतंत्र ने हमें जो ताकत दी है, उसे हमने उचित समय पर प्रयोग किया है.
सीवान
प्रभात खबर के ‘वोट करें, देश गढ़ें’ अभियान के तहत गुरुवार को सीवान के रेडक्रॉस भवन में डॉक्टरों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें डॉक्टरों ने मतदान के महत्व और मतदान के लिए अधिक-से-अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के संबंध में अपनी राय रखी. शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान करते हुए डॉक्टरों ने कहा कि आपके कीमती वोट से देश में एक अच्छी सरकार बन सकती है. चिकित्सकों ने कहा कि यह वोट वह ताकत है, जो मुल्क की दशा और दिशा दोनों तय करती है. हमारा मुल्क कैसा होगा.
भोजपुर
प्रभात खबर के ‘वोट करें, देश गढ़ें’ अभियान के तहत गुरुवार को आरा के महिला कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव में कैसे शत प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, जिसको लेकर शिक्षकों ने अपने-अपने विचार रखे. इस मौके पर जिला चुनाव आइकॉन सौम्या आनंद ने बताया कि चुनाव आयोग के ने इस बार एनवीएसपी (राष्ट्रीय वोटर सेवा पोर्टल) शुरू किया है, जिन लोगों ने मतदाता सूची में किसी कारणवश अपना नाम अंकित नहीं कराया है. वैसे लोग इस पोर्टल पर जाकर फाॅर्म छह भर सकते हैं.
नालंदा/शेखपुरा : देश के विकास के लिए वोट देना जरूरी
प्रभात खबर ने गुरुवार को नालंदा व शेखपुरा में ‘वोट करें, देश गढ़ें’ चुनाव अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. बिहारशरीफ के अल्लामा इकबाल कॉलेज के सेमिनार हॉल में आयोजित कार्यक्रम में जिला मास्टर ट्रेनर ने छात्र-छात्राओं व कॉलेजकर्मियों को वोट करने के लिए जागरूक किया. साथ ही उन्हें इवीएम व वीवी पैट की तकनीकी जानकारी भी दी गयी.
वहीं, शेखपुरा के अरियरी प्रखंड स्थित किसान भवन में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, किसान और महिलाएं शरीक हुए. बीडीओ संजय कुमार ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र व अच्छी सरकार के लिए मतदान जरूरी है. चुनावी महापर्व को लेकर पूरा सरकारी तंत्र अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित कराने के लिए जुटा है. प्रभात खबर की इस मुहिम की उन्होंने सराहना की.
सारण
प्रभात खबर के ‘वोट करें, देश गढ़ें’ अभियान के अंतर्गत छपरा विधि मंडल में बार काउंसिल के सदस्यों और अधिवक्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें अधिवक्ताओं ने कहा कि मतदान के लिए हर नागरिक को जागरूक होना पड़ेगा. निर्भीक होकर एक मजबूत और सक्षम प्रतिनिधि चुनें. हमारा संविधान सशक्त है, लेकिन नागरिकों को उससे मिले अधिकारों की रक्षा के लिए मतदान करना होगा. सबको समानता का अधिकार दिया है. नयी सरकार चुनने के लिए हमें पांच वर्षों में यह अवसर मिलता है. इस मौके को बर्बाद नहीं करना चाहिए.
बेगूसराय
प्रभात खबर की ओर से गुरुवार को बेगूसराय के कचहरी रोड स्थित श्रीकृष्ण सिंह मार्केट परिसर से ‘वोट करें, देश गढ़ें’ अभियान की शुरुआत की है. कार्यक्रम में सदर एसडीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी ने युवाओं एवं बुद्धिजीवियों को मताधिकार का महत्व समझाया. वहीं, प्रो विजय मोहन सिंह ने लोगों से कहा कि आपका वोट काफी महत्वपूर्ण है, उसकी ताकत पहचानें और मतदान जरूर करें. एसडीओ संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि प्रशासन स्वतंत्र एवं निर्भीक वातावरण में लोकसभा चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
बक्सर
प्रभात खबर की ओर से ‘वोट करें, देश गढ़ें’ अभियान के तहत गुरुवार को बक्सर के व्यवहार न्यायालय में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय नारायण मिश्रा ने कहा कि मतदान को लेकर प्रभात खबर मतदाताओं को जागरूक कर रहा है. इस अभियान की जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है, क्योंकि प्रजातंत्र का आधार मतदान है और मतदान के सहारे ही सरकार बनती है. इसलिए प्रजातंत्र की मजबूती के लिए हर व्यक्ति को मतदान करना चाहिए. लोकतंत्र और चुनाव दोनों एक दूसरे के पूरक होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें