27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीटों को लेकर राजद-कांग्रेस के बीच विवाद सुलझा, महागठबंधन में सबकुछ ठीक होने का किया गया दावा

नयी दिल्ली / पटना : बिहार में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में चल रहे अंतर्विरोध के बीच बिहार के कांग्रेसी नेताओं के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली में आपात बैठक खत्म हो गयी है. बताया जा रहा है कि सीटों के बंटवारे और उम्मीदवार को लेकर महागठबंधन में सहयोगी दल राष्ट्रीय […]

नयी दिल्ली / पटना : बिहार में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में चल रहे अंतर्विरोध के बीच बिहार के कांग्रेसी नेताओं के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली में आपात बैठक खत्म हो गयी है. बताया जा रहा है कि सीटों के बंटवारे और उम्मीदवार को लेकर महागठबंधन में सहयोगी दल राष्ट्रीय जनता दल के साथ चल रहे विवाद को सुलझा लिया गया है. बिहार के पार्टी नेता प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर रणनीति की जानकारी देंगे. मालूम हो कि बिहार के पार्टी नेताओं प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कौकब कादरी, अखिलेश सिंह, सदानंद सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक की.

मालूम हो कि इससे पहले खबर आयी थी कि सीटों के बंटवारे का लेकर राजद के रवैये से बिहार के कई कांग्रेसी नेता नाखुश थे. बुधवार की देर रात तक पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में बिहार के पार्टी नेताओं ने राजद के रवैये के खिलाफ नाराजगी जताते हुए महागठबंधन से अलग होने की बात कही थी. इसी अंतर्विरोध को लेकर आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बिहार के पार्टी नेताओं ने बैठ की.

इधर, पटना में राजद नेता तेजस्वी की तबीयत अचानक खराब हो गयी है. उन्होंने अपनी सभी चुनावी रैलियों को रद कर दिया है. मालूम हो कि आज महागठबंधन के उम्मीदवारों के नाम का एलान आज किया जाना है, जिसमें राजद नेता तेजस्वी यादव के भी शामिल होने की बात कही गयी है. बताया जाता है कि बिहार में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में मधेपुरा, दरभंगा, सुपौल जैसी सीटों को लेकर अंतर्विरोध के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार के कांग्रेसी नेताओं के साथ आपात बैठक हुई है. बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर राजद को 20 सीटें मिली हैं. वहीं, कांग्रेस को नौ सीटें मिली हैं. बताया जाता है कि कांग्रेस अब राजद के सामने घुटने टेकने को तैयार नहीं है.

इधर, भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए कीर्ति झा आजाद दरभंगा से ही चुनाव लड़ने पर अड़े हैं. वहीं, राजद दरभंगा से अब्दुल बारी सिद्दीकी को उम्मीदवार बना रही है. कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना ने कहा है कि कांग्रेस बैकफुट पर आकर चुनाव नहीं लड़ेगी. महागठबंधन में रहने से कांग्रेस को काफी नुकसान हो रहा है. वहीं, सुपौल से कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन का कहना है कि हम हर परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार हैं.

कांग्रेस चुनाव समिति आज वाल्मीकिनगर, समस्तीपुर, सासाराम, पटना साहिब, मुंगेर और सुपौल से अपने उम्मीदवारों की घोषणा करनेवाली है. सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस में औरंगाबाद, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, काराकाट और शिवहर खींचतान है. बिहार के कांग्रेसी नेताओं ने महागठबंधन तोड़ने तक की सलाह दे दी है. औरंगाबाद में निखिल कुमार को सीट नहीं दिये जाने के बाद से मामला बढ़ने लगा. वहीं, वाल्मीकिनगर की सीट कीर्ति झा आजाद को दिये जाने के बाद से वह नाराज बताये जाते हैं. वह दरभंगा से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं. इधर, काराकाट की सीट को लेकर बिहार के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी ने दावा ठोंका है. दक्षिण बिहार में सिर्फ सासाराम की सीट दिये जाने से कौकब कादरी नाराज हैं. मधुबनी सीट से राजद शरद यादव को चुनावी मैदान में उतारना चाहती है. जबकि, मौजूदा सांसद पप्पू यादव ने मधुबनी से ही चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. बताया जा रहा है कि पप्पू यादव की पत्नी और सुपौल की सांसद रंजीत रंजन के खिलाफ राजद ने अपना उम्मीदवार खड़ा करने की चेतावनी दे रहा है. पटना साहिब की सीट से भाजपा के बागी शत्रुघ्न सिन्हा को कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनाये जाने की बात कही जा रही है. लेकिन, अभी तक शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल नहीं हो पाये हैं. आज गुरुवार को शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस में शामिल होने की बात कही गयी थी, लेकिन बताया जाता है कि कांग्रेस में उनके शामिल होने का कार्यक्रम फिलहाल टाल दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें