Advertisement
पटना : स्टेट हैंगर में राज्यपाल व सीएम के ही काफिले जायेंगे
मंत्रियों और अन्य वीआइपी को आम रास्ते से ही प्रवेश की मिलेगी अनुमति पटना : मंगलवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद व आरके सिन्हा के समर्थकों के बीच हुए विवाद के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट निदेशक के साथ बैठक कर नये निर्देश जारी किये हैं. अब चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने […]
मंत्रियों और अन्य वीआइपी को आम रास्ते से ही प्रवेश की मिलेगी अनुमति
पटना : मंगलवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद व आरके सिन्हा के समर्थकों के बीच हुए विवाद के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट निदेशक के साथ बैठक कर नये निर्देश जारी किये हैं. अब चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने तक स्टेट हैंगर में केवल मुख्यमंत्री व राज्यपाल का काफिला ही जायेगा. अन्य मंत्रियों व वीआइपीओं के लिए स्टेट हैंगर में जाने की इजाजत नहीं रहेगी. इस सभी को आम रास्ते से ही प्रवेश व जाने की सुविधा मिलेगी. गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान हेलीकॉप्टर से उड़ने के लिए राजनेताओं की चहलकमदी बढ़ जाती है, ऐसे में अब सभी को आम रास्ता ही अख्तियार करना होगा.
जिला स्टैंडिंग कमेटी का गठन, पहली बैठक : वहीं दूसरी तरफ सफल निर्वाचन को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग के गाइड लाइन के अनुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी कमेटी की बैठक की गयी. इसमें पुलिस के साथ जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
13 राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि थे मौजूद : जिला स्टैंडिंग कमेटी कीपहली बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की जानकारी दी गयी. राजनीतिक सभा, रैली, अस्त्र-शस्त्र लेने जाने-लाने, वाहनों की अनुमति, बैनर पोस्टर संबंधी नियम से लेकर कई जानकारियां दी गयी.
कमेटी के साथ मिल विधि व्यवस्था को लेकर संयुक्त रूप से काम करने के निर्णय लिये गये. स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में 13 विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था. कमेटी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अध्यक्ष व उप निर्वाचन पदाधिकारी संयोजक हैं. इसके अलावा एसएसपी, अपर समाहर्त्ता, अपर जिला दंडाधिकारी के साथ पार्टी के पटना जिला इकाई के अध्यक्ष या सचिव को कमेटी का सदस्य बनाया गया है.
जिलाधिकारी ने बताया कि दस मार्च से जिला में आदर्श आचार संहिता लागू है. इसके अनुपालन के लिए आदर्श आचार संहिता कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग, जिला सम्पर्क केंद्र व हेल्प लाईन,नियंत्रण कक्ष,शिकायत एवं समाधान अनुश्रवण कोषांग,मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग का गठन कराया गया है.
बैठक में आदर्श आचार संहिता के संदर्भ में व्यय प्रेक्षक, प्रेक्षक की भूमिका, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखाकरण टीम, पेड न्यूज, शिकायत अनुश्रवण हेतु नियंत्रण कक्ष,कॉल सेन्टर,व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति, उड़न दस्ता एवं स्थैतिक निगरानी दल आदि से संबंधित परिपत्र के बारे में जानकारी दी गयी तथा परिपत्र दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement