17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मंत्री जी ने तो कह दिया बेगूसराय को ‘वणक्कम’ : कन्हैया कुमार

पटना : बेगूसराय लोकसभा सीट से भाकपा उम्मीदवार व जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने केंद्रीय मंत्री व भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह पर तंज कसा है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि मंत्री जी ने तो कह दिया बेगूसराय को वणक्कम (नमस्कार). कन्हैया ने गिरिराज सिंह को लेकर एक ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा […]

पटना : बेगूसराय लोकसभा सीट से भाकपा उम्मीदवार व जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने केंद्रीय मंत्री व भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह पर तंज कसा है.
उन्होंने मंगलवार को कहा कि मंत्री जी ने तो कह दिया बेगूसराय को वणक्कम (नमस्कार). कन्हैया ने गिरिराज सिंह को लेकर एक ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा है कि बताइए, लोगों को जबरदस्ती पाकिस्तान भेजने वाले पाकिस्तान टूर एंड ट्रेवेल्स विभाग के वीजा मंत्री नवादा से बेगूसराय भेजे जाने पर हर्ट हो गये. मंत्री जी ने तो कह दिया बेगूसराय को वणक्कम. इससे पहले कन्हैया ने गिरिराज पर यह कहते हुए चुटकी ली थी कि बैट्समैन फिल्ड पर उतरने को तैयार नहीं है और टीम जीत की खुशी में मिठाइयां खिला रही हैं.
ऐसा सिर्फ भाजपा में हो सकता है. नो लॉजिक, ऑनली मैजिक. लेकिन बेगूसराय की जनता जानती है कि कौन उसके लिए हर हाल में मैदान में डटकर खड़ा रहेगा. गिरिराज सिंह की नाराजगी की खबरों के सार्वजनिक होने के बाद कन्हैया ने सिंह की तुलना होमवर्क पूरा न करने की स्थिति में स्कूल जाने से मना करने वाले बच्चे से की.
कुछ दिन पहले भाकपा ने कन्हैया कुमार को बेगूसराय से मैदान में उतारने का एलान किया था. कन्हैया ने ट्वीट कर कहा था कि आमजन की भावना का ध्यान रखते हुए हमारी पार्टी ने देशहित में कट्टरवादी सोच के प्रतिनिधि और केंद्र सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ बेगूसराय से चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें