Advertisement
फतुहा में तीन दिनों से लापता ट्रैक्टरचालक का नहीं मिला शव
फतुहा : वैशाली जिला के राघोपुर थाना के बहरामपुर निवासी सुरेश राय के 20 वर्षीय पुत्र लापता ट्रैक्टरचालक का तीसरे दिन सोमवार को भी शव नहीं मिल पाया. एसडीआरएफ की टीम सोमवार को भी गंगा मेें ट्रैक्टरचालक कारु राय के शव की बरामदगी के लिए सर्च अभियान जारी रखा. एसडीआरएफ की टीम ने कच्ची दरगाह […]
फतुहा : वैशाली जिला के राघोपुर थाना के बहरामपुर निवासी सुरेश राय के 20 वर्षीय पुत्र लापता ट्रैक्टरचालक का तीसरे दिन सोमवार को भी शव नहीं मिल पाया. एसडीआरएफ की टीम सोमवार को भी गंगा मेें ट्रैक्टरचालक कारु राय के शव की बरामदगी के लिए सर्च अभियान जारी रखा.
एसडीआरएफ की टीम ने कच्ची दरगाह से खुसरूपुर के बैकटपुर तक गंगा मेें खोजबीन की. इस दौरान परिजन दिन भर कच्ची दरगाह स्थित पीपा पुल पर ही जमे रहे. दूसरी तरफ, नदी थाना पुलिस ने रविवार की देर रात्रि विशेष छापेमारी कर टेंपोचालक तथा उस घटना मेें शामिल एक युवक को गिरफ्तार किया है.
इस बात की पुष्टि करते हुए नदी थाना अध्यक्ष सकेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि चालक कारु राय से जेठुली मेें मारपीट के बाद बदमाशों के अन्य साथियों ने टेंपो से कच्ची दरगाह स्थित पीपा पुल तक उसके ट्रैक्टर का पीछा किया था. उनके अनुसार टेंपोचालक जेठुली निवासी बूढ़ा कुमार तथा जेठुली के ही मंजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. घटना मेें शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी रहेगी.
वहीं, सोमवार को भी डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने किसी भी स्थिति से निबटने के लिए वज्र वाहन समेत कई थानों की पुलिस को फतुहा मेें तैनात रखा.
बीते शुक्रवार की रात्रि लूटपाट का विरोध किये जाने पर ट्रैक्टरचालक बहरामपुर निवासी कारु राय के साथ बदमाशों की मारपीट हो गयी थी. मारपीट के कुछ ही देर बाद बदमाशों के एक गुट ने पीपा पुल पर रोक कर ट्रैक्टरचालक से मारपीट कर हत्या कर दी और शव को गंगा में फेंक दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement