Advertisement
पटना : चुनाव के बाद पाटलिपुत्र विवि को मिलेंगे 33 कर्मचारी
एमयू शाखा कार्यालय से 14 व एमयू मुख्यालय से 19 कर्मी पीपीयू को मिलेंगे पटना : मगध विश्वविद्यालय के 33 कर्मचारियों को पीपीयू को देने का निर्णय ले लिया गया है. इसमें शाखा कार्यालय के भी कर्मी शामिल हैं. शाखा कार्यालय के 14 कर्मी पीपीयू में शामिल होंगे, वहीं विवि से 19 कर्मी आयेंगे. चुनाव […]
एमयू शाखा कार्यालय से 14 व एमयू मुख्यालय से 19 कर्मी पीपीयू को मिलेंगे
पटना : मगध विश्वविद्यालय के 33 कर्मचारियों को पीपीयू को देने का निर्णय ले लिया गया है. इसमें शाखा कार्यालय के भी कर्मी शामिल हैं. शाखा कार्यालय के 14 कर्मी पीपीयू में शामिल होंगे, वहीं विवि से 19 कर्मी आयेंगे. चुनाव की वजह से इन कर्मचारियों को रोका गया है, क्योंकि उन्हें चुनाव की ड्यूटी भी मिल गयी है. इस वजह से भी वे ज्वाइन नहीं कर पा रहे हैं. एमयू शाखा कार्यालय के कर्मचारी फिलहाल कंकड़बाग स्थित शाखा कार्यालय में काम कर रहे हैं.
प्रभात खबर ने उक्त मामले को जोर-शोर से उठाया था और लिखा था कर्मचारियों के नहीं रहने की वजह से मुख्यालय में प्रोफेसर ही कर्मचारियों का काम कर रहे हैं और काम के लिए फाइलों को खुद ढो रहे हैं.
ब्रांच ऑफिस के लिए होगी व्यवस्था
पीपीयू में कर्मियों के जाने के बाद शाखा कार्यालय के लिए अलग से व्यवस्था करनी होगी. हालांकि शाखा कार्यालय पटना में कुछ वर्ष और रहेगा. चूंकि वर्तमान में दो सत्रों की परीक्षा अभी एमयू ही ले रहा है, इसलिए इसे अभी नहीं हटाया जायेगा. दो वर्ष बाद किसी भी कार्य के लिए छात्र को बोधगया ही जाना होगा. एडमिट कार्ड, फॉर्म वितरण, माइग्रेशन के लिए आवेदन व माइग्रेशन वितरण करने आदि का काम ही यहां हो रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
किन लोगों को भेजा जायेगा उसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है लेकिन उन्हें रिलीव (विरमित) नहीं किया है. विरमित नहीं होने की वजह से वे अभी पीपीयू में ज्वाइन नहीं कर पाये हैं. लेकिन चुनाव के बाद वे पीपीयू ज्वाइन कर पायेंगे.
प्रो कार्यानंद पासवान, प्रभारी कुलपति, एमयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement