17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा मतदाताओं का प्रतिनिधित्व कर रहे उम्रदराज सांसद, 40 सांसदों की औसत उम्र 58.7 साल

अनुपम कुमार पटना : बिहार में युवा मतदाताओं का प्रतिनिधित्व उम्रदराज सांसद कर रहे हैं. प्रदेश में 6.95 करोड़ मतदाता हैं जिनकी औसत उम्र 39.4 वर्ष है जबकि यहां केवल दो सांसद ऐसे हैं जो 40 साल या उससे कम उम्र के हैं. इनमें से एक लोजपा के सांसद चिराग पासवान हैं, जिनकी चुनाव लड़ने […]

अनुपम कुमार
पटना : बिहार में युवा मतदाताओं का प्रतिनिधित्व उम्रदराज सांसद कर रहे हैं. प्रदेश में 6.95 करोड़ मतदाता हैं जिनकी औसत
उम्र 39.4 वर्ष है जबकि यहां केवल दो सांसद ऐसे हैं जो 40 साल या उससे कम उम्र के हैं. इनमें से एक लोजपा के सांसद चिराग पासवान हैं, जिनकी चुनाव लड़ने के समय 2014 में उम्र 32 वर्ष थी जो अब बढ़ कर 37 वर्ष हुई है और दूसरे पूर्णिया के जदयू सांसद संतोष कुमार हैं. उनकी उम्र लोकसभा का नामांकन करने के समय 35 वर्षों की थी जो अब बढ़ कर 40 हुई है. प्रदेश के सभी 40 सांसदों की औसत उम्र 58.7 साल है जो मतदाताओं के औसत उम्र से 19.3 वर्ष अधिक है.
60 पार कर चुके हैं 17 सांसद, सात 70 से भी ऊपर
सांसदों की उम्रदराजी इससे भी देखी जा सकती है कि 40 में से 17 सांसद 60 साल को पार कर चुके हैं. इसमें सात 70 साल को भी पार कर चुके हैं जबकि दो 80 से अधिक के हो गये है. 82 वर्ष की उम्र वाले हुकुमदेव नारायण यादव वर्तमान में प्रदेश के सबसे वरिष्ठ सांसद हैं.
आयु वर्ग वोटर
18-19 5507433
20-29 19575613
30-39 15239754
40-49 12389383
आयु वर्ग वोटर
50-59 8009806
60-69 5425948
70-79 2221938
80+ 1135180

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें