9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली के दौरान यात्रियों की भीड़, पूर्व मध्य रेल प्रशासन का फैसला, चलेंगी पांच होली स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को राहत

पटना : होली के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने पांच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि आनंद विहार से पटना व कामाख्या, नयी दिल्ली से बरौनी, लखनऊ से कोलकाता और फिरोजपुर से कटिहार के लिए होली […]

पटना : होली के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने पांच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि आनंद विहार से पटना व कामाख्या, नयी दिल्ली से बरौनी, लखनऊ से कोलकाता और फिरोजपुर से कटिहार के लिए होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. होली के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं.
आनंद विहार-पटना-आनंद विहार एसी एक्सप्रेस स्पेशल: ट्रेन संख्या 04022 आनंद विहार-पटना एसी एक्सप्रेस स्पेशल 16 व 23 मार्च को आनंद विहार से रात्रि 12:10 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04021 पटना-आनंद विहार एसी एक्सप्रेस स्पेशल 16 व 23 मार्च को पटना जंक्शन से शाम 7:35 बजे खुलेगी. इस ट्रेन में थर्ड एसी के 16 डिब्बे लगाये गये हैं.
नयी दिल्ली-बरौनी-नयी दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल : ट्रेन संख्या 04404 नयी दिल्ली-बरौनी एसी एक्सप्रेस स्पेशल 12 से 22 मार्च तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को नयी दिल्ली से शाम 7:25 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04403 बरौनी-नयी दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल 13 से 23 मार्च तक सप्ताह में दो दिन बुधवार व शनिवार को बरौनी से रात्रि 9:35 बजे खुलेगी. ट्रेन में सेकेंड एसी के तीन, थर्ड एसी के 13 डिब्बे हैं.
लखनऊ-कोलकाता-लखनऊ स्पेशल : ट्रेन संख्या 04206 लखनऊ-कोलकाता स्पेशल 11 से 25 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को लखनऊ से रात्रि 11:45 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04205 कोलकाता-लखनऊ स्पेशल 12 से 26 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को कोलकाता से रात्रि 11:55 बजे खुलेगी.
04052/04051 आनंद विहार-कामाख्या-आनंद विहार स्पेशल
ट्रेन संख्या 04052 आनंद विहार-कामाख्या स्पेशल 13 व 20 मार्च को आनंद विहार से रात्रि 11:45 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04051 कामाख्या-आनंद विहार स्पेशल 16 व 23 मार्च को कामाख्या जंक्शन से सुबह 5:35 बजे खुलेगी. यह ट्रेन गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, कटिहार व न्यू जलपाईगुड़ी के रास्ते आयेगी व जायेगी.
04918/04917 फिरोजपुर-कटिहार-फिरोजपुर स्पेशल : ट्रेन संख्या 04918 फिरोजपुर-कटिहार स्पेशल ट्रेन 16 व 23 मार्च को फिरोजपुर से सुबह 10:40 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04917 कटिहार-फिरोजपुर स्पेशल ट्रेन 17 व 24 मार्च को कटिहार से रात्रि 11:00 बजे खुलेगी. यह ट्रेन जगाधरी (दिल्ली), मुरादाबाद, गोरखपुर, हाजीपुर व बरौनी के रास्ते आयेगी व जायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel