Advertisement
पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियां कर रही हैं ब्लू प्रिंट तैयार, कांग्रेस में कार्यसमिति की बैठक पर नजर
पटना : अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को अहमदाबाद में आयोजित है. लोकसभा चुनाव को लेकर इस बैठक को लेकर पार्टी नेताओं की उम्मीदें बंधी है. यहां पर लोकसभा चुनाव का पूरा ब्लू प्रिंट तैयार हो जायेगा. इसके बाद दिल्ली में पार्टी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को टिकट बांटने के लिए अधिकृत […]
पटना : अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को अहमदाबाद में आयोजित है. लोकसभा चुनाव को लेकर इस बैठक को लेकर पार्टी नेताओं की उम्मीदें बंधी है. यहां पर लोकसभा चुनाव का पूरा ब्लू प्रिंट तैयार हो जायेगा. इसके बाद दिल्ली में पार्टी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को टिकट बांटने के लिए अधिकृत कर देगी. कांग्रेस चुनाव समिति द्वारा राहुल गांधी को अधिकृत किया जाना है.
सोमवार को पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलने-जुलने का कार्यक्रम रहा. प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा दफ्तर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मिलते रहे. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने बताया कि अभी पार्टी का पूरा फोकस राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक पर है.
अहमदाबाद में बैठक के बाद 14 मार्च को महागठबंधन के अंदर सीटों के तालमेल की घोषणा संभावित है. उन्होंने बताया कि सीटों के बंटवारे के बाद 15 को पार्टी की सीइसी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने का अधिकार सौंप दिया जाये.
बिहार के छह कांग्रेसी नेता बने एआइसीसी के सदस्य : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने राज्य के छह नेताओं को एआइसीसी का सदस्य नियुक्त किया है. प्रदेश प्रवक्ता प्रो उमाकांत सिंह, प्रयाग सिंह कुशवाहा, शंभु दयाल खेतान, गिरीश प्रसाद सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह व दीपक कुमार सिंह को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से विचार विमर्श के बाद एआइसीसी का सदस्य बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement