28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पाटीपुल के पास गंगा स्नान करने आये चचेरे भाई डूबे

पटना : दादा के दशकर्म के दौरान पाटीपुल के पास गंगा नदी में रविवार की दोपहर गंगा स्नान करने आये दो चचेरे भाई नदी में डूब गये हैं. इनमें लड्डू कुमार (18 वर्ष), रिंकू कुमार (19 वर्ष) शामिल हैं. राजीव नगर थाना क्षेत्र के पॉल्सन रोड जमखरीज के रहने वाले दोनों युवक परिवार के साथ […]

पटना : दादा के दशकर्म के दौरान पाटीपुल के पास गंगा नदी में रविवार की दोपहर गंगा स्नान करने आये दो चचेरे भाई नदी में डूब गये हैं. इनमें लड्डू कुमार (18 वर्ष), रिंकू कुमार (19 वर्ष) शामिल हैं.
राजीव नगर थाना क्षेत्र के पॉल्सन रोड जमखरीज के रहने वाले दोनों युवक परिवार के साथ गंगा घाट पर नहाने गये थे. इस दौरान गहरे पानी में चले गये और डूब गये. बताया जा रहा है कि कुल चार लोग डूब रहे थे, लेकिन दो लोगों को तो बचा लिया गया. लेकिन लड्डू और रिंकू को नहीं बचाया जा सका. घटना के बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने तलाश शुरू की. शाम को लड्डू की लाश बरामद कर ली गयी, लेकिन रिंकू की लाश नहीं मिली थी. दीघा पुलिस रिंकू की तलाश में जुटी हुई है.
इस हादसे ने परिवार को सदमे में डाला : लड्डू के दादा जी की मौत से पहले से ही परिवार में गम का माहौल था. इस बीच परिवार के ही दो युवा सदस्य भी हादसे के शिकार हो गये. हालत यह थी कि परिवार के लोग गंगा घाट पर विलाप करने लगे. एक दूसरे के गले लिपट कर लोग शाम तक रोते रहे. दोनों के डूबने की खबर सुन कर घर की महिलाएं भी पहुंच गयी थी. आसपास के लोग परिवार को संभालने में लगे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें