पटना : लोकसभा चुनाव में राजद के टिकट का बंटवारा पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद ही करेंगे. पार्टी ने इसके लिए जेेल में बंद लालू प्रसाद को अधिकृत किया है. टिकट और महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर लालू प्रसाद ही अंतिम फैसला लेंगे. शनिवार को राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर पार्टी के राज्य संसदीय बोर्ड, केंद्रीय संसदीय दल और विधानमंडल दल की बैठक हुई. बाद में केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद को लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार चयन करने और समान विचार वाले दलों से बातचीत करने के लिए अधिकृत कर दिया. पहली बार संसदीय बोर्ड की बैठक लालू प्रसाद की गैरमौजूदगी में हुई.
इसके पहले बिहार, झारखंड सहित अन्य राज्य के संसदीय बोर्ड ने भी लालू प्रसाद को अधिकृत करने का प्रस्ताव केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेज दिया. मालूम हो कि चारा घोटाले में लालू प्रसाद जेल में बंद है. संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद विधानमंडल दल की भी बैठक हुई . बैठक में सभी बूथों पर महिलाओं के लिए अलग से कमेटी बनाने का निर्णय हुआ.
