19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू की गैर मौजूदगी में हुई RJD की अहम बैठक से दूर रहे तेज प्रताप, सियासी गलियारों में चर्चा गर्म

पटना : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार कोराजदसुप्रीमो लालू प्रसादयादव की पत्नी एवंबिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटनास्थित सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर पार्टी की राज्य संसदीय दल, केंद्रीय संसदीय दल और विधानमंडल दल की बैठक हुई. पहली बार संसदीय बोर्ड की बैठक लालू प्रसाद की गैर मौजूदगी में हुई. वहीं, सभी […]

पटना : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार कोराजदसुप्रीमो लालू प्रसादयादव की पत्नी एवंबिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटनास्थित सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर पार्टी की राज्य संसदीय दल, केंद्रीय संसदीय दल और विधानमंडल दल की बैठक हुई. पहली बार संसदीय बोर्ड की बैठक लालू प्रसाद की गैर मौजूदगी में हुई. वहीं, सभी बैठक में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वीयादव मौजूद रहे.लेकिन,उनके बड़े भाई तेज प्रतापयादव विधायकों की बैठक में मौजूद नहीं थे.

जिसके बाद राष्ट्रीय जनता दल और बिहार की सक्रिय राजनीति में लालू के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव की सहभागिता को लेकर फिर से सवालखड़े होने लगे हैं. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजद कीशनिवारको कई घंटों तक चली अहम बैठकसे लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव गायब दिखे.वहीं पार्टी के नेता जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिवानंद तिवारी, आलोक मेहता, मीसा भारती, भाई वीरेंद्र, मंगनीलाल मंडल, गौतम सागर राणा, सांसद मनोज झा आदि मौजूद हुए.

इस बैठक में टिकट बंटवारे से लेकर महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर फैसला लेने के लिए लालू प्रसादको ही अंतिम फैसला लेने को अधिकृत करने का निर्णय लिया गया. केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद को लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार चयन करने और समान विचार वाले दलों से बातचीत करने के लिए अधिकृत कर दिया.

ये भी पढ़ें… एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे जाने से नाराज कांग्रेस के इस नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा, निशाने पर राहुल गांधी

मालूम हो कि चारा घोटाले के एक मामले में लालू प्रसाद जेल में बंद है. संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद राजद विधानमंडल दल की भी बैठक हुई. बैठक में सभी बूथों पर महिलाओं के लिए अलग से कमेटी बनाने का निर्णय हुआ. विधानमंडल दल की बैठक में यह भी तय हुआ कि राजद सहित महागठबंधन के उम्मीदवारोंकी जीत के लिए लिए सभी विधायक व विधान पार्षद काम करेंगे.

ये भी पढ़ें… सुशील मोदी ने ट्वीट कर इस मुद्दे पर लालू परिवार और कांग्रेस पर साधा निशाना

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel