Advertisement
पटना : इलेक्ट्रॉनिक नहीं, चाबी वाली घड़ी ले जा सकते हैं छात्र
सीइटी-बीएड : 10 मार्च को, ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करसकते हैं छात्र पटना : बिहार राज्य संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा (सीइटी-बीएड) में कदाचार को रोकने के लिए कई तरह के प्रतिबंध लगाये गये हैं. इलेक्ट्रॉनिक घड़ी या गैजेट केंद्र पर नहीं ले जा सकेंगे. सिर्फ चाबी वाली घड़ी पहन कर आने की अनुमति होगी. जूता […]
सीइटी-बीएड : 10 मार्च को, ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करसकते हैं छात्र
पटना : बिहार राज्य संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा (सीइटी-बीएड) में कदाचार को रोकने के लिए कई तरह के प्रतिबंध लगाये गये हैं. इलेक्ट्रॉनिक घड़ी या गैजेट केंद्र पर नहीं ले जा सकेंगे. सिर्फ चाबी वाली घड़ी पहन कर आने की अनुमति होगी.
जूता व फुल बांह कुर्ता पहनने पर पाबंदी है. चप्पल पहन कर छात्र-छात्राओं को आना है. छात्राओं को भी सलवार और हाफ कुर्ता पहन कर आना है. सीइटी-बीएड का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. छात्र उसका प्रिंट आउट लेकर आयेंगे.
सभी छात्रों का थंब इंप्रेशन लिया जायेगा : परीक्षा हॉल में सभी छात्रों को दस मिनट पहले पहुंचना होगा. परीक्षा नौ बजे से ग्यारह बजे के बीच होगी. सभी छात्रों का वहां थंब इंप्रेशन लिया जायेगा. रिजल्ट जारी करने से पहले उसे मैच किया जायेगा और अगर वह मैच नहीं करता है, तो छात्र का रिजल्ट नहीं जारी किया जायेगा. हस्ताक्षर भी मैच करना जरूरी है. परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी. जैमर भी लगाये जायेंगे. शिक्षकों को भी मोबाइल रखने की अनुमति नहीं होगी.
19 कॉलेजों को नामांकन प्रक्रिया से रोका गया
19 काॅलेजों को नामांकन प्रक्रिया से रोक दिया गया है. वे नामांकन नहीं ले पायेंगे. काउंसेलिंग के बाद उनका च्वाइस नहीं भरा जायेगा. इनकी सूची वेबसाइट पर है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इन कॉलेजों के लिए च्वाइस फिलिंग न करें, अन्यथा वह खारिज हो जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
छात्रों को जितने भी निर्देश दिये गये हैं, उनका उन्हें अक्षरश: पालन करना होगा, अन्यथा वे एग्जाम नहीं दे पायेंगे.
एसपी सिन्हा, रजिस्ट्रार व नोडल पदाधिकारी, एनओयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement