Advertisement
पटना : आज शहीद पिंटू व रतन के घर जायेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, परिजनों की समस्याओं की लेंगे जानकारी
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को बेगूसराय निवासी शहीद पिंटू कुमार सिंह व भागलपुर निवासी रतन ठाकुर के परिजनों से मिलेंगे. बताया जाता है कि इस दौरान मुख्यमंत्री शहीदों के परिजनों की समस्याओं से अवगत होंगे. उम्मीद लगाया जा रहा है कि इस दौरान शहीदों के परिजनों की समस्याओं के निराकरण करने का प्रयास […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को बेगूसराय निवासी शहीद पिंटू कुमार सिंह व भागलपुर निवासी रतन ठाकुर के परिजनों से मिलेंगे. बताया जाता है कि इस दौरान मुख्यमंत्री शहीदों के परिजनों की समस्याओं से अवगत होंगे. उम्मीद लगाया जा रहा है कि इस दौरान शहीदों के परिजनों की समस्याओं के निराकरण करने का प्रयास करेंगे. साथ ही पीड़ित परिवार को सांत्वना देंगे.
शहीद पिंटू के घर पहुंचे दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष
बखरी (बेगूसराय) : बेगूसराय के लाल शहीद पिंटू सिंह के घर पर दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष संजय पासवान पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. इन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार शहीद के परिजनों के साथ है.
इन्होंने कहा कि आप लोग हमें कोई नेता न समझें. मैं भी बेगूसराय का बेटा हूं, आप लोग को कोई समस्या होगी तो संजय पासवान मौजूद मिलेगा. आप लोगों को हम विश्वास दिलाते हैं कि जो शहीद को सम्मान मिलना चाहिए वह जरूर मिलेगा. हमारी संवेदना आप लोगों के साथ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement