15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जदयू की बूथ कमेटी में महिलाएं भी होंगी शामिल

पटना : एनडीए की रैली और जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने में जुट गयी है. इसके लिए सभी पंचायत अध्यक्षों का अहम जिम्मेदारी दी गयी है. प्रत्येक बूथ में दस-दस सक्रिय सदस्य बनाने की योजना है. यह काम शुरू हो चुका है. इसमें महिलाओं […]

पटना : एनडीए की रैली और जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने में जुट गयी है. इसके लिए सभी पंचायत अध्यक्षों का अहम जिम्मेदारी दी गयी है. प्रत्येक बूथ में दस-दस सक्रिय सदस्य बनाने की योजना है. यह काम शुरू हो चुका है. इसमें महिलाओं को भी शामिल किया जा रहा है.
बूथ के इन सक्रिय सदस्यों को प्रशिक्षित किया जायेगा. राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा में पार्टी के संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि संगठन एनडीए की तीन मार्च की गांधी मैदान में रैली और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद अब संगठन की मजबूती ही प्राथमिकता है. इसके लिए सभी बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाया जायेगा.
जदयू सूत्रों का कहना है कि पंचायत अध्यक्षों की देखरेख में बूथ के सक्रिय सदस्य हर घर में जनसंपर्क अभियान तेजी से चलायेंगे. वे सभी एनडीए सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश के पिछले दिनों किये गये कामकाज की जानकारी आम लोगों तक पहुंचायेंगे. साथ ही पार्टी के लिए सदस्यता अभियान भी चलाया जायेगा.
पंचायत अध्यक्षों के घर झंडा और नेमप्लेट : पंचायत स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए पार्टी के पंचायत अध्यक्षों के घर पर जदयू का झंडा लगाया जायेगा. साथ ही उनका नेमप्लेट भी घर के बाहर लगाये जायेंगे. इसका मकसद पार्टी के पंचायत अध्यक्ष की अलग पहचान बनानी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें