14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली के लिए नियमित ट्रेनों में बर्थ नहीं, स्पेशल का पता नहीं, कुहासा खत्म, ट्रेनें अब भी रद्द

13 से 20 मार्च तक कंफर्म बर्थ उपलब्ध नहीं पटना : होली के त्योहार में बड़ी संख्या में प्रदेशवासी अपने घर लौटते हैं. इसको लेकर दिल्ली-पटना की नियमित ट्रेनें हो या फिर मुंबई-पटना, बेंगलुरु-पटना, कोटा-पटना, इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेनों के सभी क्लास में कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं हैं. वहीं, दूसरी तरफ पूर्व मध्य रेलवे के करीब […]

13 से 20 मार्च तक कंफर्म बर्थ उपलब्ध नहीं
पटना : होली के त्योहार में बड़ी संख्या में प्रदेशवासी अपने घर लौटते हैं. इसको लेकर दिल्ली-पटना की नियमित ट्रेनें हो या फिर मुंबई-पटना, बेंगलुरु-पटना, कोटा-पटना, इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेनों के सभी क्लास में कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं हैं.
वहीं, दूसरी तरफ पूर्व मध्य रेलवे के करीब दो दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों पर कुहासे की मार हैं, जिससे 31 मार्च तक एक दर्जन ट्रेनें नियमित और एक दर्जन ट्रेनें सप्ताह में एक दिन रद्द की गयी हैं. इसके बावजूद रेलवे प्रशासन ने अब तक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा नहीं की है. स्पेशल ट्रेनों की घोषणा नहीं होने से बड़ी संख्या में रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गयी है.
20 मार्च तक सभी नियमित ट्रेनें हो गयी हैं फुल : दिल्ली से पटना आने वाली राजधानी एक्सप्रेस हो या फिर संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्रा मेल, नॉर्थ-इस्ट आदि एक्सप्रेस ट्रेनों में कंफर्म बर्थ उपलब्ध नहीं हैं.
स्थिति यह है कि इन ट्रेनों में 13 से 20 मार्च के बीच स्लीपर से लेकर फर्स्ट एसी डिब्बे में कंफर्म बर्थ उपलब्ध नहीं है. राजधानी एक्सप्रेस के थर्ड एसी में 79 से 179 वेटिंग, सेकेंड एसी में 17 से 63 वेटिंग, फर्स्ट एसी में 2 से 20 वेटिंग की सूची हैं. वहीं, संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस के स्लीपर में 146 से 316 वेटिंग व थर्ड एसी में 62 से 138 वेटिंग की लिस्ट हैं. यही स्थिति दिल्ली, पंजाब, मुंबई, कोटा से पटना आने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों की हैं.
कुहासा खत्म, ट्रेनें अब भी रद्द : कुहासे के दिनों में ट्रेनों के परिचालन सामान्य हो और रेल यात्री कम-से-कम परेशान हो. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने 15 दिसंबर से 28 फरवरी तक कुछ ट्रेनों को सप्ताह में एक दिन और कुछ ट्रेनों को नियमित रूप से रद्द कर दिया था. अब कुहासा खत्म है. लेकिन, पूर्व मध्य रेलवे की संपूर्णक्रांति, दानापुर-दिल्ली जनसाधारण एक्सप्रेस, पटना-रांची व हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस, भागलपुर-दिल्ली-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन रद्द हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें