Advertisement
जदयू दिखायेगा अपनी ताकत, चाहे घटक दलों का ही उम्मीदवार क्यों न हो
आरसीपी ने कहा – जल्द ही एनडीए अपनी सीटों का करेगा एलान पटना : जदयू की राष्ट्रीय बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि संगठन के साथ-साथ पार्टी का विस्तार करना है. बैठक में पार्टी नेताओं ने प्रस्ताव पारित कर कहा कि पूरे देश में केवल बिहार में […]
आरसीपी ने कहा – जल्द ही एनडीए अपनी सीटों का करेगा एलान
पटना : जदयू की राष्ट्रीय बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि संगठन के साथ-साथ पार्टी का विस्तार करना है.
बैठक में पार्टी नेताओं ने प्रस्ताव पारित कर कहा कि पूरे देश में केवल बिहार में ही समाजवाद की धारा मौजूद है. नीतीश कुमार इसकी अगुवाई कर रहे हैं, इसे पूरे देश में मजबूत करने का संकल्प लिया गया. बैठक के बाद एक प्रश्न के उत्तर में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि जल्द ही एनडीए के सहयोगी दल अपनी-अपनी सीटों का एलान कर देंगे. पार्टी सभी सीटों पर अपनी ताकत दिखायेगी, चाहे घटक दलों का ही उम्मीदवार क्यों न हो.
इसके पहले बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि समता पार्टी के बाद जदयू को भी पहले राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल की मान्यता मिली हुई थी. इसको फिर से हासिल करना है. पार्टी की नीतियों और सरकार के काम से लोगों को अवगत कराना है. बैठक के बाद सांसद आरसीपी सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर कहा कि केंद्र सरकार तत्काल विश्वविद्यालय में 200 नंबर वाले पुराने रोस्टर को मान्यता दे, ताकि विभागवार की जगह विवि स्तर पर रोस्टर बने. सरकार इसको लागू करने के लिए अध्यादेश लाये, ताकि एससी एसटी व पिछड़े समाज के युवाओं को न्याय मिल सके, कार्यसमिति में पुलवामा के शहीदों को नमन करते हुए मौन रखा गया.
साथ ही एक प्रस्ताव पारित कर पुलवामा की घटनी की निंदा की गयी और आतंकवाद के खिलाफ सरकार की ओर से उठाये गये कदम का समर्थन किया गया. विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य की सराहना की गयी. प्रस्ताव पारित कर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जॉर्ज फर्नाडिस को श्रद्धांजलि दी गयी. पार्टी ने कहा, वह प्रमोशन और न्यायपालिका में आरक्षण की पक्षधर है.
जून से अक्टूबर तक संगठनात्मक चुनाव
जदयू महासचिव आरसीपी सिंह ने बताया कि पार्टी संगठन का कार्यकाल तीन साल के लिए होता है. जून से अक्टूबर तक प्राथमिक इकाई से लेकर पार्टी के राष्ट्रीय यूनिट तक के चुनाव की प्रक्रिया चलेगी.
पटना : पुलिस में अंतिम दौर के तबादलों की सूची तैयार
पटना : लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले पुलिस महकमे में सीनियर पुलिस अधिकारियों के तबादले हो सकते हैं. अंतिम दौर के तबादलों की तैयार कर ली गयी है. पुलिस मुख्यालय और विभिन्न इकाइयों में कई पद रिक्त चल रहे हैं. सरकार इन पदों पर तैनाती करने पर मंथन कर रही है.
लोकसभा चुनाव के कारण राज्य में वीआइपी मूवेंट बढ़ गया है. ऐसे में स्पेशल ब्रांच में रिक्त चल रहे पदों को भरना अनिवार्य हो गया है. स्पेशल ब्रांच में आइजी, एसपी और एएसपी का एक-एक पद रिक्त हैं. इन पदों पर तैनाती को लेकर एडीजी स्पेशल ब्रांच जेएस गंगवार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से मुलाकात भी कर चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement