21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना : एनडीए की संकल्प रैली आज, आयेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सज-धज कर तैयार गांधी मैदान

पटना : एनडीए की संकल्प रैली के लिए गांधी मैदान पूरी तरह से सज कर तैयार हो गया है. रविवार को दिन के 10 बजे से रैली आरंभ हो जायेगी. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी दोपहर 11.45 बजे मंच पर पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नयी दिल्ली से एयरफोर्स के विशेष विमान से पटना आयेंगे और इसके बाद सीधे गांधी […]

पटना : एनडीए की संकल्प रैली के लिए गांधी मैदान पूरी तरह से सज कर तैयार हो गया है. रविवार को दिन के 10 बजे से रैली आरंभ हो जायेगी. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी दोपहर 11.45 बजे मंच पर पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नयी दिल्ली से एयरफोर्स के विशेष विमान से पटना आयेंगे और इसके बाद सीधे गांधी मैदान में रैली स्थल पर पहुंचेंगे. डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक वह रैली के मंच पर रहेंगे. दोपहर करीब दो बजे वापस दिल्ली के लिए लौट जायेंगे.
प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी रैली को संबोधित करेंगे. 2013 में हुंकार रैली के करीब छह साल बाद उसी गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी एक बार फिर रैली को संबोधित करेंगे. एनडीए की संकल्प रैली भाजपा, जदयू और लोजपा तीनों दलों ने मिल कर आयोजित की है.
प्रधानमंत्री के गांधी मैदान में प्रवेश करने के एक घंटे पहले ही डी एरिया और इनर सर्किल को पूरी तरह से सील कर दिया जायेगा. किसी की आवाजाही पर रोक लग जायेगी. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरे गांधी मैदान खासकर डी एरिया और इनर सर्किल को एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) ने अपने कब्जे में ले लिया है. शनिवार की शाम को स्निफर डॉग से पूरे स्थल की फिर से जांच करवायी गयी. कार्यक्रम स्थल और आसपास के स्थानों पर स्नाइपर को भी तैनात कर दिया गया है. जिससे सुरक्षा घेरे में किसी तरह की चूक नहीं हो सके.
गांधी मैदान में बने दो मंच
गांधी मैदान में दो मंच बनाये गये हैं. एक मुख्य मंच परपीएम के साथ करीब 40 विशिष्ट लोग मौजूद होंगे.इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के अलावा तीन दलों के प्रदेश अध्यक्षों के अलावा कुछ चुनिंदा केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री मौजूद रहेंगे. मुख्य मंच पर 40 विशिष्ट लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है, उसमें 17 भाजपा, 17 जदयू और छह लोजपा यानी लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे के हिसाब से की गयी है.
हालांकि इस समीकरण की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गयी है. रैली में मुख्य मंच के पास ही जो दूसरा मंच बनाया गया है, उसमें तीनों दलों के करीब तीन सौ नेताओं के बैठने का इंतजाम है. इसमें विधान पार्षद, विधायक, केंद्रीय और राज्य स्तरीय मंत्री के अलावा कुछ अन्य विशिष्ट लोग शामिल होंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel