19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : संकल्प रैली को लेकर फाइव लेयर में रहेगी पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा

पटना : संकल्प रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिये गये हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा प्लानिंग और उसका रिहर्सल भी हो गया है. एयरपोर्ट से लेकर बेली रोड, हड़ताली मोड़, इनकम टैक्स गोलंबर, कोतवाली टी, डाकबंगला चौराहा, फ्रेजर रोड, जेपी गोलंबर तक हर 10 कदम पर पुलिस के जवान की तैनाती […]

पटना : संकल्प रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिये गये हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा प्लानिंग और उसका रिहर्सल भी हो गया है. एयरपोर्ट से लेकर बेली रोड, हड़ताली मोड़, इनकम टैक्स गोलंबर, कोतवाली टी, डाकबंगला चौराहा, फ्रेजर रोड, जेपी गोलंबर तक हर 10 कदम पर पुलिस के जवान की तैनाती की गयी है. रास्ते में पड़ने वाले सभी चौराहे और तिराहे पर इंस्पेक्टर और डीएसपी लेवल के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
जेपी गोलंबर से लेकर गांधी मैदान के गेट नंबर एक तक थ्री लेयर सुरक्षा और जिस मंच से पीएम का भाषण होगा उस मंच की सुरक्षा फाइव लेयर में रहेगी. गांधी मैदान के सभी गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाये गये हैं. खास बात यह है कि इस बार वीआइपी हो या आम पब्लिक सबको वन-टू-वन प्रवेश कराया जायेगा. गांधी मैदान के चारों तरफ ऊंची इमारतों पर संगीनों से लैस पुलिस जवान अत्याधुनिक हथियार के साथ तैनात रहेंगे. 11 हजार से ज्यादा पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. इसमें सात हजार पुलिसकर्मी पटना जिले के हैं और 4000 पुलिसकर्मियों को सूबे के सभी जिलों से बुलाया गया है.
एयरपोर्ट से लेकर गांधी मैदान तक जाने वाली सड़क के चौक-चौराहों के पास बैरिकेडिंग कर दी गयी है. 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. कंट्रोल रूम और 100 डॉयल से सभी सीसीटीवी की मॉनीटरिंग की जायेगी.
आइजी, डीआइजी ने लिया सुरक्षा का जायजा, सुरक्षा इंतजाम को लेकर हुई बैठक
पीएम के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी की टीम पहले से ही पटना में है. एसपीजी और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी हो चुकी है. गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश को चार दिन पहले ही रोक दिया गया था. पुलिस की माॅनिटरिंग में गांधी मैदान का कोना-कोना तकनीकी उपकरणों से खंगाला जा चुका है. स्वान दस्ता के साथ मंच के पास एसपीजी के मौजूदगी में सघन चेकिंग की गयी है. शनिवार को पटना जोन के आइजी, सुनील कुमार, डीआइजी राजेश कुमार, एसएसपी गरिमा मलिक ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. शाम को एसएसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को लेकर बैठक भी की है. ड्यूटी में लगे पुलिस जवानों को उनकी ड्यूटी समझा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें