28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के मान-सम्मान के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता: रविशंकर प्रसाद

बख्तियारपुर : हमारा देश हमेशा से शांति का पक्षधर रहा है. लेकिन, अगर कोई देश हमारे देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करेगा तो हम उसे बख्शने वाले नहीं हैं. उक्त बातें बख्तियारपुर प्रखंड के करनौती गांव में कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन करते हुए सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कही. उन्होंने करनौती […]

बख्तियारपुर : हमारा देश हमेशा से शांति का पक्षधर रहा है. लेकिन, अगर कोई देश हमारे देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करेगा तो हम उसे बख्शने वाले नहीं हैं. उक्त बातें बख्तियारपुर प्रखंड के करनौती गांव में कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन करते हुए सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कही.
उन्होंने करनौती गांव के साथ ही प्रखंड के नरौली व रुकुनपुरा गांव को भी डिजिटली कनेक्ट करते हुए कहा कि आनेवाले दिनों में देश का प्रत्येक पंचायत डिजिटल सुविधा से लैस होगा.
केंद्रीय मंत्री ने हाल के दिनों में पाकिस्तान के साथ हुए घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की सफल विदेश नीति का ही प्रतिफल है कि आज पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है.
स्थानीय विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा पकड़े गये भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को बिना शर्त रिहा कराकर प्रधानमंत्री ने भारत के मान, सम्मान व स्वाभिमान को विश्व स्तर पर स्थापित करने का काम किया है.
कार्यक्रम को बीएसएनएल के सीजीएम जीएस चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष डॉ सियाराम सिंह ,रामजी सिंह, अशोक सिंह, चंद्र प्रकाश, गौतम सिंह, संतोष तिवारी,व विश्वनाथ भगत ने भी संबोधित किया.
इसके पहले मंत्री को गौतम सिंह ने मधुबनी पेंटिंग के साथ ही चांदी का मुकुट व तलवार भेंट कर सम्मानित किया. वहीं, पंचायत समिति सदस्य चंद्रप्रकाश ने आगंतुकों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. मौके पर यमुना यादव, संजय यादवेंदु , अवधेश सिंह, भरत सिंह व टूल्ली सिंह सहित हजारों लोग मौजूद थे.
दो किलो गांजा बरामद, दो धराये
पटना सिटी. चौक थाना पुलिस ने दो किलो गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि चौकशिकारपुर नाला के पास चेकिंग की जा रही थी. इसी दरम्यान दो लोगों को शक होने के बाद जब रोक कर पुलिस टीम ने तलाशी ली, तो उनके पास से गांजा का पैकेट मिला.
पकड़े गये लोगों में झारखंड के देवघर निवासी स्वराज श्यामल व चतरा के संजय यादव हैं. संभावना है कि दोनों यहां से गांजा खरीद कर झारखंड ले जा रहे होंगे. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें