Advertisement
मोकामा : शेल्टर होम का कागज पर हो रहा था वेरिफिकेशन
मोकामा के नाजरथ अस्पताल स्थित शेल्टर होम का हाल मोकामा : मोकामा नाजरथ अस्पताल स्थित शेल्टर होम की कागज पर वेरिफिकेशन हो रही थी, जबकि बाल संरक्षा ईकाई के अधिकारियों को हर तीन माह में व्यवस्था की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश है. लड़कियों के फरार होने के मामले की जांच से कई खुलासे […]
मोकामा के नाजरथ अस्पताल स्थित शेल्टर होम का हाल
मोकामा : मोकामा नाजरथ अस्पताल स्थित शेल्टर होम की कागज पर वेरिफिकेशन हो रही थी, जबकि बाल संरक्षा ईकाई के अधिकारियों को हर तीन माह में व्यवस्था की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश है. लड़कियों के फरार होने के मामले की जांच से कई खुलासे हो रहे हैं. सूत्रों की मानें तो बाल संरक्षा विभाग के अधिकारी पटना में बैठ कर शेल्टर होम को क्लिनचिट दे देते थे.
कमिश्नर ने की जांच : पटना कमिशनर रोबर्ट एल चोंग्थू ने मंगलवार की शाम मोकामा पहुंच कर लड़कियों के फरार होने के मामले की जांच की. इस दौरान उन्होंने नाजरथ प्रशासिका से विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की. वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला. कमिशनर ने सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल की. घटना के वक्त मौजूद महिला कांस्टेबल का भी बयान दर्ज किया गया.
सोशल वेलफेयर सोसाइटी की भूमिका पर संदेह जाहिर : सूत्रों कि मानें, तो आइजी सुनील कुमार ने जांच रिपोर्ट में लिखा है कि बिना सोशल वेलफेयर सोसाइटी की मिलीभगत के इस तरह की घटना संभव नहीं है. इस जांच रिपोर्ट पर आगे बड़ी कार्रवाई हो सकती है. क्योंकि, बालिका गृह के जिम्मेदारों ने जिस तरह से घटनाक्रम बताया है, वह जांच में सही नहीं पाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement