Advertisement
पटना : पीएम पैकेज में सड़कों व पुलों की 19 योजनाओं को मंजूरी
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से लगी मुहर पटना : राज्य में सड़कों और पुलों की 19 परियोजनाओं को पीएम पैकेज में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से मंजूरी मिली है. प्रधानमंत्री कार्यालय और राज्य सरकार के बीच इस पैकेज को लेकर जनवरी में समीक्षा बैठक हुई थी. इसके साथ ही अगस्त 2015 में पीएम […]
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से लगी मुहर
पटना : राज्य में सड़कों और पुलों की 19 परियोजनाओं को पीएम पैकेज में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से मंजूरी मिली है. प्रधानमंत्री कार्यालय और राज्य सरकार के बीच इस पैकेज को लेकर जनवरी में समीक्षा बैठक हुई थी. इसके साथ ही अगस्त 2015 में पीएम पैकेज में शामिल परियोजनाओं की संख्या राज्य में कुल संख्या 74 हो गयी है. इसमें से पांच परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और 40 पर काम चल रहा है. इन सभी की अनुमानित लागत पचास हजार सात सौ ग्यारह करोड़ रुपये हैं.
अगले पांच साल में इन योजनाओं पर काम पूरा होने पर राज्य में परिवहन सेवा में बेहतर हो जायेगा. इससे आमलोगों के लिए आवागमन की सुविधा बढ़ जायेगी. पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा कहते हैं कि राज्य में विभाग का वार्षिक बजट करीब छह हजार करोड़ रुपये का है, जबकि पीएम पैकेज में पचास हजार सात सौ ग्यारह करोड़ रुपये के योजनाओं को मंजूरी मिली है. ऐसे में विभाग के बजट के आठ गुने से भी ज्यादा बजट की स्वीकृति पीएम पैकेज में दी गयी है. इससे राज्य का बेहतर विकास करने में मदद मिलेगी.
ये सड़कें होंगी चार लेन
पटना-गया, पटना-बक्सर, बख्तियारपुर-मोकामा, सिमरिया-खगड़िया, मुंगेर-भागलपुर-मिर्जाचौकी, मुसरीघरारी-समस्तीपुर-दरभंगा, भागलपुर-हंसडीहा, गया-बिहारशरीफ, रामजानकी मार्ग, उच्चैट-भगवती स्थान तारापीठ सड़क.
गंगा नदी पर सात नये पुलों का निर्माण भी शामिल
पीएम पैकेज में महत्वपूर्ण परियोजनाओं के तहत गंगा नदी पर सात नये पुलों का निर्माण शामिल हैं. इसमें बक्सर, पटना रिंग रोड का हिस्सा (दीघवारा-शेरपुर), महात्मा गांधी सेतु के समानांतर नया पुल, राजेंद्र पुल के समानांतर नया छह लेन का पुल, मुंगेर घाट सड़क सह रेल पुल, विक्रमशिला सेतु के समानांतर नया चार लेन का पुल और मनिहारी-साहेबगंज पुल शामिल हैं. इसके अलावा कोसी नदी पर फूलौत घाट और भेजाघाट पुल बनाने की स्वीकृति मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement