पटना : सीबीएसइ की 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो जायेगी. इसमें बिहार और झारखंड के 1.12 लाख परीक्षार्थी भाग लेंगे. बोर्ड परीक्षाओं के लिए बेहद पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. परीक्षाओं की शुरुआत वोकेशनल कोर्स से हो रही है.
इस बार बोर्ड प्रश्नपत्रों की हार्ड कॉपी ही भेजेगा. सभी प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्रों के निकटस्थ बैंक शाखा में भेज दिये गये हैं. सीबीएसइ का कहना है कि सभी सेंटरों में ऑब्जर्वर तैनात होंगे. प्रश्नपत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी केंद्राध्यक्षों की होगी. परीक्षार्थियों को को सेंटर पर 10 बजे तक हर हाल में पहुंचना होगा. इसके बाद परीक्षा केंद्र में घुसने की इजाजत नहीं मिलेगी.