Advertisement
पटना : बीएड में 38 कॉलेजों में नामांकन पर संशय
पटना : राज्य स्तरीय बीएड नामांकन प्रक्रिया से राज्य के 38 कॉलेज बाहर हो सकते हैं. हालांकि अंतिम निर्णय बुधवार को लिया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार करीब 38 कॉलेजों के डॉक्यूमेंट्स प्रॉपर नहीं है. इनके नामांकन पर संशय की स्थिति है. एनओयू जो परीक्षा को काॅर्डिनेट कर रही है उसके अनुसार अगर बुधवार तक […]
पटना : राज्य स्तरीय बीएड नामांकन प्रक्रिया से राज्य के 38 कॉलेज बाहर हो सकते हैं. हालांकि अंतिम निर्णय बुधवार को लिया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार करीब 38 कॉलेजों के डॉक्यूमेंट्स प्रॉपर नहीं है.
इनके नामांकन पर संशय की स्थिति है. एनओयू जो परीक्षा को काॅर्डिनेट कर रही है उसके अनुसार अगर बुधवार तक सारे कॉलेजों के सारे डॉक्यूमेंट्स नहीं मिल तो उनकी सूची जारी कर दी जायेगी और वे नामांकन से बाहर हो जायेंगे. कुल 344 बीएड कॉलेज राज्य भर में हैं. इनमें से कौन नामांकन लेंगे और कौन नहीं यह बुधवार को तय हो सकता है.
आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी : आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी है. 10 मार्च को एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जायेगा. 30 मार्च को रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. 14 मई से 25 जून के बीच काउंसेलिंग होगी. 26 से 28 जून के बीच नामांकन को पूरा कर लिया जायेगा. इस बार परीक्षा के बाद काउंसेलिंग व अन्य प्रक्रियाओं तथा नियमों में बदलाव किये गये हैं. सीटें पूरी भर जायें इसके लिए उन्हें अधिक मौके मिलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement