Advertisement
पटना : इंटर परीक्षा के चौथे दिन 28 परीक्षार्थी निष्कासित
पटना : इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के चौथे दिन नकल करते हुए पकड़े गये 28 परीक्षार्थी निष्कासित कर दिये गये हैं. इतने परीक्षार्थी प्रदेश के 13 जिलों से पकड़े गये हैं. इसके अलावा समूचे प्रदेश में इंटरमीडिएट परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बक्सर से 2, गया से 4, औरंगाबाद से […]
पटना : इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के चौथे दिन नकल करते हुए पकड़े गये 28 परीक्षार्थी निष्कासित कर दिये गये हैं. इतने परीक्षार्थी प्रदेश के 13 जिलों से पकड़े गये हैं. इसके अलावा समूचे प्रदेश में इंटरमीडिएट परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बक्सर से 2, गया से 4, औरंगाबाद से 2, मुजफ्फरपुर से 1, सीतामढ़ी से 1, वैशाली से 2, दरभंगा 2, सहरसा 4, मधेपुरा 1 , सुपौल से 1, समस्तीपुर से 5,सीवान से 1 और शेखपुरा से 2 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये हैं.
सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुई परीक्षा
इंटर परीक्षा के चौथे दिन शनिवार को भी शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा हुई. कला संकाय के नॉन राष्ट्रभाषा और मातृभाषा की परीक्षा आयोजित की गयी.
इस दौरान वैकल्पिक अंग्रेजी, मैथिली तथा उर्दू विषय की परीक्षा हुई. द्वितीय पाली में वाणिज्य के विद्यार्थियों के लिए अकाउंटेंसी विषय की परीक्षा हुई. जिले के किसी भी सेंटर पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है, परीक्षा शांतिपूर्ण हुई.
अगली परीक्षा सोमवार को : इंटर परीक्षा के पांचवें दिन परीक्षा का आयोजन सोमवार को दो पालियों में किया जायेगा. प्रथम पाली में विज्ञान के परीक्षार्थियों के लिए रसायन शास्त्र की परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसी प्रकार, द्वितीय पाली में कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए राजनीति विज्ञान की परीक्षा आयोजित होगी, इसके अलावा कुछ और वोकेशनल विषयों की परीक्षा आयोजित की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement