21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी : चालक को बंधक बना सामान से लदा ट्रक लूटा

पटना सिटी से किराना सामान ट्रक से लेकर गया जा रहा था ट्रक पर लदा था करीब 15 लाख रुपये का सामान मसौढ़ी : बुधवार की देर रात बोलेरो सवार आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने किराना सामान लदे ट्रक के चालक को बंधक बनाकर ट्रक लूट लिया. इस दौरान बदमाशों ने चालक को चाकू मारकर […]

पटना सिटी से किराना सामान ट्रक से लेकर गया जा रहा था
ट्रक पर लदा था करीब 15 लाख रुपये का सामान
मसौढ़ी : बुधवार की देर रात बोलेरो सवार आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने किराना सामान लदे ट्रक के चालक को बंधक बनाकर ट्रक लूट लिया. इस दौरान बदमाशों ने चालक को चाकू मारकर घायल भी कर दिया. यह घटना
पटना-गया मार्ग (एनएच-83) स्थित थाना के सगुनी व लालाबिगहा के बीच की है. बताया जाता है कि ट्रक पर करीब 15 लाख का किराने का सामान लदा था. बदमाशों के भाग निकलने के बाद चालक किसी प्रकार बंधनमुक्त हो थाना पहुंचा और घटना की जानकारी दी.चालक पटना सिटी के मारूफगंज मंडी से 15 लाख का किराना सामान ट्रक से लेकर गया जा रहा था.
इसी दौरान ट्रक का पीछा कर रहे बोलेरो पर सवार आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने एनएच-83 स्थित थाना के सगुनी व लालाबिगहा के बीच ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया और चालक को ट्रक से खींच नीचे उतार उसे चाकू से घायल कर दिया. दो बदमाश हथियार के बल पर उसे सड़क से थोड़ी दूर एक खेत में ले जाकर हाथ-पैर बांध दिया.
इधर, चार बदमाश सामान लदा ट्रक लेकर फरार हो गये. बाद में अन्य दोनों बदमाश चालक को वहीं खेत में छोड़ बोलेरो लेकर फरार हो गये. बदमाशों को निकल भागने के बाद ट्रक चालक किसी प्रकार बंधनमुक्त हो सड़क पर आया और एक वाहन को रुकवा थाना पहुंचा. घायल ट्रक चालक लालबाबू कुमार पटना सिटी के मालसलामी थाना के मालसलामी का रहने वाला बताया जाता है.
इधर वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस घटना को लेकर मसौढ़ी के थानाध्यक्ष सीताराम साह से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है और दो दिनों के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है अन्यथा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें