11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सैदपुर नहर में युवक गिरा, लोगों ने बचाया

पटना सिटी : सैदपुर नहर में शनिचरा पुल के समीप नहर की घेराबंदी नहीं होने के कारण रविवार की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे साइकिल सवार युवक संतुलन खोने की स्थिति में गिर गया. हालांकि, स्थानीय लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए युवक को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक गायघाट की तरफ से […]

पटना सिटी : सैदपुर नहर में शनिचरा पुल के समीप नहर की घेराबंदी नहीं होने के कारण रविवार की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे साइकिल सवार युवक संतुलन खोने की स्थिति में गिर गया.
हालांकि, स्थानीय लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए युवक को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक गायघाट की तरफ से खरीदारी कर साइकिल से सामान लेकर लौट रहा था. इसी दरम्यान यह हादसा हुआ. पाटलिपुत्र नगर विकास समिति के अध्यक्ष बबलू कुमार का कहना है कि नाले की घेराबंदी के लिए नगर आयुक्त से लेकर अन्य अधिकारियों को आवेदन दिया गया है.
इसके खिलाफ समिति की ओर से धरना प्रदर्शन भी किया गया. इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका. सबसे अहम बात यह है कि वनवे परिचालन व्यवस्था होने की स्थिति में इसी मार्ग से गायघाट से गांधी मैदान के लिए ऑटो व अन्य वाहनों का परिचालन होता है. ऐसे में किसी भी समय हादसा हो सकता है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सैदपुर नहर को पाट कर सड़क निर्माण कराने की योजना सरकार ने बना रखी है. इसे मूर्त रूप देने का काम अब तक आरंभ नहीं हो पाया है. सड़क के निर्माण हो जाने से अशोक राजपथ के जाम से बड़ी आबादी को राहत मिलेगी. साथ ही एक नया मार्ग भी आवाजाही के लिए मिल जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें