Advertisement
पटना : मरीज की मौत के बाद श्री सांईं हॉस्पिटल में परिजनों का हंगामा
पटना : कंकड़बाग थाने के श्री सांईं हॉस्पिटल में गुरुवार को मरीज राजकुमार सिंह की मौत होने के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया. हालांकि मामले की जानकारी होने पर कंकड़बाग पुलिस पहुंच चुकी थी. इस कारण परिजनों व वहां के कर्मियों के बीच मारपीट होने से बच […]
पटना : कंकड़बाग थाने के श्री सांईं हॉस्पिटल में गुरुवार को मरीज राजकुमार सिंह की मौत होने के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया. हालांकि मामले की जानकारी होने पर कंकड़बाग पुलिस पहुंच चुकी थी.
इस कारण परिजनों व वहां के कर्मियों के बीच मारपीट होने से बच गयी. इस संबंध में भाई नारायण सिंह ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत कंकड़बाग थाने को दी है. परिजनों का आरोप है कि हाल में ही उनका ऑपरेशन हुआ था और उन्हें अकेले बिना सहारे के टहलने के लिए छोड़ दिया गया. इस दौरान वे गिर गये. इसके बाद उन्हें आइसीयू में रखा गया. इस दौरान वे लोग हमेशा यह कहते रहे कि वे ठीक हो जायेंगे. लेकिन अस्पताल की लापरवाही के कारण मौत हो गयी, जबकि वे इलाज के लिए लाखों रुपये दे चुके हैं.
कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविभूषण ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है, कार्रवाई की जा रही है. अस्पताल के संचालक आशुतोष कुमार ने बताया कि सारा आरोप गलत है. मरीज को गोली लगी थी और पहले से ही गंभीर स्थिति थी. इसी दौरान अचानक ही उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गयी. इसमें अस्पताल की कोई गलती नहीं है.
10 जनवरी को इलाज के लिए किया गया था भर्ती : मरीज राजकुमार सिंह मूल रूप से राघोपुर दियारा के जुरावनपुर चक सिंगार के रहने वाले थे और उन्हें गोली लगी थी. इसके बाद इलाज के लिए उन्हें 10 जनवरी को श्री सांईं हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement