11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जननायक की जयंती पर राजनीतिक दलों ने किया आयोजन, सबने कर्पूरी ठाकुर को बताया अपना आदर्श

नेताओं के भाषण में आरक्षण रहा मुद्दा कर्पूरी के विचारों को नीतीश कुमार ने अपनाकर किया राज्य का विकास : वशिष्ठ पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने गुरुवार को कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के विचारों को अपनाकर नीतीश कुमार ने राज्य का विकास किया है. विकास के लिए […]

नेताओं के भाषण में आरक्षण रहा मुद्दा
कर्पूरी के विचारों को नीतीश कुमार ने अपनाकर किया राज्य का विकास : वशिष्ठ
पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने गुरुवार को कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के विचारों को अपनाकर नीतीश कुमार ने राज्य का विकास किया है.
विकास के लिए केवल चर्चा ही नहीं, दृष्टि और नक्शे की भी जरूरत होती है. वर्ष 2005 के पहले और वर्ष 2018-19 के बिहार में अंतर है. वे कर्पूरी ठाकुर की 95वीं जयंती समारोह के अवसर पर बोल रहे थे. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मेश्वर राय ने की. इस कार्यक्रम को राज्य सरकार के मंत्री, पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया.
मंत्री विजेंद्र यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने राज्य का विकास किया, लेकिन वर्ष 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव का नतीजा क्या हुआ?
पंचायती राज संस्थाओं के लिए नीतीश कुमार ने इतना काम किया, लेकिन पंचायती राज संस्थाओं से कितने एमएलसी चुनकर आये? मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि वर्ष 1977 में राज्य में आरक्षण के लिए जो कर्पूरी फॉर्मूला बना उसे नीतीश कुमार ने ही तैयार किया था. कर्पूरी ठाकुर ने सवर्णों के लिए तीन फीसदीआरक्षण का प्रावधान किया तो उनके खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग किया गया था. ऐसे लोग आज कर्पूरी जयंती मना रहे हैं.
राजद पर निशाना
राजद पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि वर्ष 1991 से 2005 में अतिपिछड़ा को अलग-अलग बांटकर राजनीतिक रोटी सेकी गयी. सांसद और कर्पूरी ठाकुर के पुत्र रामनाथ ठाकुर ने कहा कि जननायक ने अतिपिछड़ों के विकास के लिए कई काम किये. नीतीश कुमार उन्हीं के काम को आगे बढ़ा रहे हैं. वहीं, मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, मदन सहनी, शैलेश कुमार, संतोष निराला, कपिलदेव कामत, श्याम रजक, चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, नवीन आर्य सहित अन्य नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर के कामकाज और बचे कार्यों को नीतीश कुमार द्वारा पूरा करने की सराहना की.
राज्यपाल व सीएम ने दी श्रद्धांजलि
पटना : बिहार विधानमंडल परिसर में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर गुरुवार को आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी सहित अन्य गणमान्यों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, विधायक श्याम रजक, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, भीम सिंह, बैद्यनाथ सहनी, असलम आजाद सहित राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.
महानायक थे कर्पूरी: पारस
पटना : पार्टी के प्रदेश कार्यालय में लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष व पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस की अध्यक्षता में पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी गयी. पारस ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर गरीबों, शोषितों व वंचितों के आरक्षण संघर्ष के महानायक थे. उनका सादा जीवन और समाजवादी विचारधारा लोजपा का सदा मार्गदर्शन करती रहेगी. केंद्र सरकार से उन्हें भारतरत्न से विभूषित करने की मांग की. बिहार में पहली बार कर्पूरी ठाकुर ने ही सामाजिक एवं आर्थिक आधार पर 26 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की थी, जिसमें आर्थिक रूप से गरीब सवर्णों को भी आरक्षण दिया गया था.
कर्पूरी आज और भी प्रासंगिक: सपा
पटना : सपा कार्यालय में जननायक कर्पूरी ठाकुर का जयंती समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर पार्टी के नेताओं ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों व समाजवादी आंदोलन की प्रासंगिकता आज और बढ़ गयी है. कर्पूरी त्याग व सादा जीवन बिताते हुए जीवन पर्यन्त समाजवादी ही बने रहे. समारोह में पूर्व मंत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष रामधनी सिंह, प्रदेश महासचिव श्रीभगवान प्रभाकर, देवेंद्र सिंह, धर्मवीर यादव, सतीश चंद्र , संजय ठाकुर, अर्जुन सिंह, कमलेश कुमार यादव आदि कार्यकर्ताओं ने उन्हें नमन किया.
जननायक के सिद्धांतों पर चलेगा हमः वृशिण पटेल
पटना : हम अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में जनननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के सरकारी आवास पर मनायी गयी. प्रदेश अध्यक्ष वृशिण पटेल ने कहा कि हमें उनके पदचिह्नों पर आगे बढ़ने की जरूरत है, तभी समाज में समरसता आयेगी.
समारोह में पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार, रवींद्र राय, बीएल वैश्यन्त्री, रघुवीर मोची, अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी, रामविलास प्रसाद, सुभाष सिंह चन्द्रवंशी, अनामिका पासवान, रोशन देवी, गीता पासवान, शैलेश मिश्रा, महेश्वर शर्मा सहित अन्य नेता व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
रालोसपा कार्यालय में भी आयोजन
पटना : रालोसपा कार्यालय में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 95वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम के दौरान इनके कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. मौके पर राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता मनोरंजन कुशवाहा, प्रदेश महासचिव उमेश निषाद, विरेन्द्र प्रसाद दांगी, उपेंद्र पासवान, अनिल यादव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर कुमार महतो, पटना महानगर अध्यक्ष पप्पू मेहता, राजीव कुमार दांगी, अभय वर्मा, अशोक कुशवाहा, अनिल पटेल, विनोद कुमार पप्पू सहित अन्य नेताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
जननायक का जीवन प्रेरणादायक : हरिवंश
समस्तीपुर : जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश ने गोकुल कर्पूरी फुलेश्वरी महाविद्यालय के सभा भवन में कर्पूरी कुंज पुस्तक का लोकार्पण किया़ समारोह में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि जननायक का जीवन जयप्रकाश की तरह समाज के लिए आदर्श और प्रेरणादायक है़ उन्होंने अपने गरिमापूर्ण और सादगी भरे जीवन से एक अमिट लकीर खींची है़
आजादी की लड़ाई, आपातकाल और बिहार में बदलाव लाने में उनकी भूमिका अविस्मरणीय है़ उनकी राह पर एक मात्र नीतीश कुमार चल रहे हैं. इसके पहले मुख्यमंत्री समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया.
राज्यसभा के उपसभापति ने कहा कि जननायक ने हमेशा हाशिये पर खड़े लोगों के हित में काम किया़ साहित्य और सामाजिक कार्य के प्रति भी उनका गहरा लगाव रहा है़ उनको स्मरण करने मात्र से नयी ताकत और ऊर्जा मिलती है़ कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रो नरेश कुमार विकल ने किया. अतिथियों का स्वागत राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने किया.
पटना : ‘कर्पूरी के पदचिह्नों पर चल रही दिल्ली सरकार’
पटना : आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में आप की सरकार जननायक कर्पूरी ठाकुर के पदचिह्नों ही पर चल रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा व जदयू को कर्पूरी जयंती मनाने का अधिकार नहीं है. आज भी देश में कुछ ताकतें अंग्रेजों की फूट डालो शासन करो नीति के तहत इन्सान से इन्सान को लड़वाने का काम कर रही है.
जयंती समारोह की अध्यक्षता पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामनरेश मालाकार ने की. उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुमर को भारतरत्न देने की केंद्र सरकार से मांग की. समारोह में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहु ने अपने विचार व्यक्त किये. समारोह में प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश, यूपी पूर्वांचल अध्यक्ष संजीव सिंह सहित अन्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel