19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पीयू के कल्चरल प्रोग्राम में बाहरी डांस पार्टी पर रोक

सरस्वती पूजा के लिए लेनी होगी स्वीकृति पटना : पटना विश्वविद्यालय में सरस्वती पूजा को लेकर बुधवार को कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कोई भी बाहरी डांस पार्टी या आर्केष्टा नहीं हायर किया जायेगा. छात्र चाहें तो खुद सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सकते […]

सरस्वती पूजा के लिए लेनी होगी स्वीकृति
पटना : पटना विश्वविद्यालय में सरस्वती पूजा को लेकर बुधवार को कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कोई भी बाहरी डांस पार्टी या आर्केष्टा नहीं हायर किया जायेगा. छात्र चाहें तो खुद सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सकते हैं. रात दस बजे के बाद लाउड स्पीकर नहीं बजेंगे. छात्र संघ भी पूजा की व्यवस्था को देखेगा.
हर हॉस्टल में पूजा आयोजन के लिए संबंधित हॉस्टल सुप्रीटेंडेंट व वार्डेन से स्वीकृति लेंगे. हॉस्टल सुप्रीटेंडेंट व वार्डेन भी हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. पूजा के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी मूर्ति स्थापना से विसर्जन तक सारी बात विवि प्रशासन को लिखित में देनी होगी. हर हॉस्टल में दस लोगों की कमेटी होगी जो इसके लिए जिम्मेवार होगी. वहीं पूजा के दौरान प्रशासन के द्वारा पेट्रोलिंग जारी रहेगी.
कोई अप्रिय घटना न हो इसका छात्र ध्यान रखें, ऐसा निर्देश दिया गया है. इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो डॉ डॉली सिन्हा, स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो एनके झा, प्रॉक्टर प्रो जीके पलई, सारे प्राचार्य, एडीएम लॉ एंड आर्डर, आसपास के थानों के प्रभारी, चौकी इंचार्ज आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें