Advertisement
‘दस फीसदी आरक्षण देने का कदम भाजपा पर भारी पड़ेगा’ : तेजस्वी यादव
नयी दिल्ली : राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण देने का कदम भाजपा पर भारी पड़ेगा. क्योंकि, बहुजन ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. यादव ने सरकार के कदम को जल्दबाजी में उठाया गया बताते हुए इसकी आलोचना की और कहा कि नोटबंदी की तरह […]
नयी दिल्ली : राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण देने का कदम भाजपा पर भारी पड़ेगा. क्योंकि, बहुजन ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
यादव ने सरकार के कदम को जल्दबाजी में उठाया गया बताते हुए इसकी आलोचना की और कहा कि नोटबंदी की तरह यह भी जल्दबाजी में लागू किया गया. आरक्षण गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम नहीं है. उन्होंने बताया कि सरकार ने किसी आयोग की रिपोर्ट या सामाजिक और आर्थिक सर्वेक्षण के बिना संविधान में संशोधन कर दिया. ऐसा प्रावधान करने के लिए सरकार के पास इसके समर्थन में आंकड़ें होने चाहिए, लेकिन मोदी सरकार के पास ऐसा कुछ नहीं है.
भाजपा इसके परिणाम भुगतेगी. यह पूछे जाने पर कि क्या सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण देने के सरकार के कदम का लोकसभा चुनावों पर असर पड़ेगा, इस पर यादव ने कहा कि सामान्य धारणा के विपरीत तथाकथित गरीब उच्च जाति के लिए आरक्षण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भारी पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अब माननीय सुप्रीम कोर्ट को इस पर फैसला करना होगा.
उन्होंने कहा कि पारंपरिक तौर पर पिछड़ा और गरीब माने जाने वाले समुदाय ‘बहुजन’ को इस 50 फीसदी की सीमा के नाम पर और आरक्षण देने से इन्कार कर दिया गया. वहीं, तेजस्वी यादव ने प्रियंका गांधी को कांग्रेस का महासचिव बनाये जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बधाई दी है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अच्छा निर्णय लिया है. प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने से वे सिर्फ युवा ही नहीं महिलाओं को भी सक्रिय कर सकेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement