30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनेर : प्रभात खबर मुहिम को विधायक व नगर उपाध्यक्ष का समर्थन

मनेर : सूफी संत हजरत मखदुम शाह याहिया मनेरी व मखदुम शाह दौलत मनेरी के पनागाह में स्थित मखदुम तालाब की साफ-सफाई व जीर्णोद्धार को लेकर लगातार छह दिनों से प्रभात खबर द्वारा चलायी जा रही मुहिम के समर्थन में लोग अब उतरने लगे हैं. मनेर के विधायक, नगर पंचायत उपाध्यक्ष, राजद नेता, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि […]

मनेर : सूफी संत हजरत मखदुम शाह याहिया मनेरी व मखदुम शाह दौलत मनेरी के पनागाह में स्थित मखदुम तालाब की साफ-सफाई व जीर्णोद्धार को लेकर लगातार छह दिनों से प्रभात खबर द्वारा चलायी जा रही मुहिम के समर्थन में लोग अब उतरने लगे हैं.
मनेर के विधायक, नगर पंचायत उपाध्यक्ष, राजद नेता, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि सहित मनेर शरीफ के हरेक लोग इस मुहिम के समर्थन में अपना कदम बढ़ाने लगे हैं.
मंगलवार को मखदुम तालाब की सफाई करने के लिए स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र और नगर उपाध्यक्ष फरीद हुसैन खान खुद हाथों में झाड़ू व कुदाल लेकर उतर गये. और अपने-अपने समर्थकों के साथ मखदुम तालाब में साफ-सफाई अभियान चलाया.
विधायक व नगर उपाध्यक्ष द्वारा साफ-सफाई करते हुए देखकर मनेर क्षेत्र के कई लोग भी उनके साथ मखदुम तालाब की सफाई करने लगे. और भारतीय पुरातत्व संरक्षण विभाग व सरकार से मखदुम की साफ-सफाई करने के साथ ही पुन: जीर्णोद्धार करने की बुलंद आवाज में मांग की.
विधायक भाई वीरेंद्र ने इस दौरान कहा कि मखदुम तालाब मनेर के लोगों की शान व पहचान के साथ ही हम लोगों को विरासत में ये धरोहर मिली है. इसके लिये जात-पात व राजनीति से हटकर लोगों से आगे आने की अपील की. उक्त मामले को विधानसभा के सदन में उठाने की भी बात कही. वहीं, नगर पंचायत उपाध्यक्ष फरीद हुसैन खान ने कहा कि सरकार व पुरातत्व विभाग आदेश दे तो मखदुम तालाब की
साफ-सफाई के साथ ही तालाब व दरगाह के चारों ओर लाइट, बतियां लगाने का कार्य नगर पंचायत करेगा. मौके पर ग्यापुर पंचायत के पूर्व सरपंच इकबाल अहमद बलखी, पार्षद संजय गुप्ता, राजद नेता राजीव रंजन गुड्डु, भृग यादव, प्रेमधर यादव, मोनू यदुवंशी, भाई सोनू, समाजसेवी दिलीप प्रसाद, सुधीर कुमार तारकेश्वर सिंह सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें