Advertisement
पटना सिटी : फायरिंग और हत्या में एक और गिरफ्तार
पटना सिटी : बिस्कोमान गोलंबर के पास ताबड़तोड़ गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत और दो के जख्मी होने के मामले में आलमगंज थाना पुलिस ने प्रशांत नामक युवक को गिरफ्तार किया है. वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में घटना के अगले ही दिन अर्जुन […]
पटना सिटी : बिस्कोमान गोलंबर के पास ताबड़तोड़ गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत और दो के जख्मी होने के मामले में आलमगंज थाना पुलिस ने प्रशांत नामक युवक को गिरफ्तार किया है.
वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में घटना के अगले ही दिन अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया गया था. दरअसल वारदात के तुरंत बाद नगर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र भील के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी थी. टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर प्रशांत को गिरफ्तार किया . हालांकि, टीम मामले में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
दरअसल मामला यह है कि बीते छह जनवरी को बिस्कोमान गोलंबर से प्यारे लाल के बाग जाने वाले मार्ग में बाइक पर सवार होकर आये चार -पांच की संख्या में रहे बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर विजय पांडे उर्फ विजय यादव, सचिन कुमार व अजय महतो को जख्मी कर दिया था. जख्मी तीनों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के क्रम में अजय महतो की मौत अगले दिन सात जनवरी को हो गयी थी. दरअसल जमीन के विवाद में यह घटना घटी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement