पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को लोक संवाद कार्यक्रम पहुंचे. लोक संवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने क्राइम करप्शन से समझौता नहीं करने की बात कही. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि करप्शन के मामले को दूसरे एंगल से देखने की जरूरत नहीं. करप्शन पर किसी का नहीं करते बचाव. एजेंसी किसी को फंसायेगी तो कोर्ट में मामला जायेगा. सीएम नीतीश ने कहा कि आपसी विवाद के मामले को हमने संभाला है. 13 साल में नवादा में सिर्फ एक बार कर्फ्यू लगा,13 साल में कहीं भी कोई दंगे की वारदात नहीं हुई. नीतीश कुमार ने कहा कि मेरा कोई डबल स्टैंडर्ड नहीं है. मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं नहीं होती. हमने क्राइम करप्शन से कभी समझौता नहीं किया है इसलिए जनता का भरोसा हम पर है.
PM मोदी पर जताया भरोसा
सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर विश्वास जताते हुए कहा है कि एनडीए 2019 में फिर आयेगी और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे. हमने अच्छा काम किया. 2019 जीतने के बाद भी मोदी ही पीएम होंगे. सीएम नीतीश कुमार ने आज महागठबंधन पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं है. राजद चुनाव से पहले ही आत्मविश्वास खो रही है. इस दौरान महागठबंधन में शामिल पार्टियों पर भी तीखा तंज कसा है. सीएम नीतीश ने कहा कि सड़क पर से लोगों को खींचकर महागठबंधन में शामिल कराया जा रहा है.
राम मंदिर पर हमारा स्टैंड साफ
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर दोहराया कि राम मंदिर के मामले में कोर्ट का जो फैसला होगा वही फैसला हमें भी स्वीकार रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पहले से कहते आ रहें है कि इस मामले का निबटारा आपसी सहमति या फिर कोर्ट के फैसले से होगा. अगर आपसी सहमति से बात नहीं बनी तो जो कोर्ट का फैसला आयेगा वो सर्वमान्य होगा. जब समता पार्टी और बीजेपी का गठबंधन हुआ था, तब से हमारा स्टैंड साफ है कि राम मंदिर का निर्माण या तो कोर्ट के फैसले के आधार पर होगा या फिर आपसी सहमति से होना चाहिए. कोई तीसरा रास्ता नहीं हो सकता है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ट्रिपल तलाक और एनआरसी पर भी अपना मत रखा.
इससे पहले लोक संवाद कार्यक्रम में सीएम ने कुल नौ सुझाव सुने. इस दौरान मुंगेर के रवि कुमार ने पर्यटन विकास का सुझाव दिया. रवि ने कहा कि पर्यटकों को सुरक्षा मिले, यातायात की व्यवस्था हो. रवि कुमार के सुझाव पर सीएम ने उचित कार्रवाई के लिए विभागीय सचिव को निर्देश दिया. वहीं, फुलवारीशरीफ के अमित गुप्ता ने फुटपाथ की ग्रिल से घेराबंदी करने की सलाह दी. दलसिंहसराय के सुबोध का पर्यटन संबंधित सुझाव दिया. जिस पर सरकार ने उस पर अमल करने का भरोसा दिलाया.