पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित प्रदेश के अन्य 27 मंत्रियों ने अपनी-अपनी चल एवं अचल संपत्ति का विवरण दिया है. सरकारी वेबसाइट पर तीन जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों की संपत्ति का ब्योरा जारी हुआ. ब्यौरे के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी 1.04 करोड़ रुपये की चल एवं अचल संपत्ति के साथ मुख्यमंत्री से ज्यादा अमीर हैं. बिहार में मंत्रियों की संपत्ति के विवरण की घोषणा की शुरुआत वर्ष 2011 में हुई थी.
मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की कुल चल एवं अचल संपत्ति करीब 56.18 लाख रुपये की है जबकि उनके पुत्र निशांत के पास लगभग 2.78 करोड़ रुपये की चल एवं अचल संपत्ति है. नीतीश के पास 2018 में मात्र 40 हजार 39 रुपये नकदी और उनके बेटे निशांत के पास मात्र चार हजार 697 रुपये नकदी है.
बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी की कुल चल संपत्ति 1.04 करोड़ रुपये है. सुशीलमोदी की पत्नी के पास 1.51 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. बिहार के शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा नीतीश मंत्रिमंडल में सबसे अमीर मंत्री हैं. भाजपा कोटे से मंत्री शर्मा और उनकी पत्नी के पास 9.74 करोड़ रुपये की संपत्ति है. जदयू कोटे से मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के पास कुल संपत्ति करीब आठ करोड़ रुपये की है. स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय और उनकी पत्नी के पास कुल 1.09 करोड़ रुपये की संपत्ति है.