Advertisement
पटना : प्रधानमंत्री से एनडीए की रैली में आने का किया अनुरोध
भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी को गया से किया विदा पटना : पलामू (झारखंड) में 1972 में शुरू की गई मंडल डैम परियोजना के अवशेष कार्यों के शिलान्यास को आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गया एयरपोर्ट पर स्वागत और विदा करने को भाजपाई घंटों तक डटे रहे. उपमुख्यमंत्री समेत भाजपा नेताओं की टीम ने मंडल […]
भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी को गया से किया विदा
पटना : पलामू (झारखंड) में 1972 में शुरू की गई मंडल डैम परियोजना के अवशेष कार्यों के शिलान्यास को आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गया एयरपोर्ट पर स्वागत और विदा करने को भाजपाई घंटों तक डटे रहे.
उपमुख्यमंत्री समेत भाजपा नेताओं की टीम ने मंडल डैम परियोजना के बचे हुए कार्यों का 45 साल बाद शुभारंभ करने के लिए पीएम को धन्यवाद दिया. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने प्रधानमंत्री से पटना में फरवरी के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित एनडीए की रैली में आने का आग्रह किया.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, कृषि मंत्री प्रेम कुमार और संगठन मंत्री नागेंद्र जी आदि बड़े नेताओं ने भी पीएम से मुलाकात कर उनसे चलते-चलते बिहार के सियासी हालात पर भी चर्चा की.
सुशील मोदी ने कहा कि इस डैम से बिहार-झारखंड के 1.11 लाख हेक्टेयर खेतों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि यह कितना बड़ा दुर्भाग्य है कि 47 वर्षों तक यह परियोजना लंबित रही. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि पलामु का उत्तर कोयल मंडल डैम बिहार के किसानों के लिए भी वरदान साबित होगा.
पीएम से मुलाकात करने वालों में भाजपा के सह संगठन महामंत्री शिव नारायण, सह संगठन मंत्री अभय गिरी, प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुख्यालय प्रभारी देवेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह व प्रमोद चंद्रवंशी, प्रदेश मंत्री गनौरी मांझी, प्रवक्ता व विधायक मनोज शर्मा, विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement