Advertisement
पटना : तीन घंटे रनवे पर खड़ा रहा विमान, यात्री हुए परेशान
दिल्ली से पटना आ रहे इंडिगो फ्लाइट का मामला पटना : इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E581 तीन घंटे तक दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे पर खड़ी रही. इस दौरान विमान के यात्री उकताते रहे. दिल्ली से विमान के पटना के लिए उड़ने का निर्धारित समय दोपहर 2 बजे हैं. 2.15 तक विमान में यात्री बैठ चुके […]
दिल्ली से पटना आ रहे इंडिगो फ्लाइट का मामला
पटना : इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E581 तीन घंटे तक दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे पर खड़ी रही. इस दौरान विमान के यात्री उकताते रहे. दिल्ली से विमान के पटना के लिए उड़ने का निर्धारित समय दोपहर 2 बजे हैं.
2.15 तक विमान में यात्री बैठ चुके थे. लेकिन उसके बाद उड़ने की बजाय सवा तीन घंटे तक विमान रनवे पर ही खड़ी रही. एक घंटा से अधिक विमान के खड़ा रहने पर यात्रियों ने जब वजह जानना तो कहा गया कि पायलट नहीं है. बाद में पायलट के आने की सूचना भी दी गयी.
इसके बावजूद देर तक विमान नहीं उड़ा. बाद में मालूम हुआ कि पायलट आ गया है, लेकिन को पायलट नहीं है. शाम 5.15 में तीन घंटे तक रनवे पर खड़ा रहने के बाद विमान ने उड़ान भरा और पटना शाम 6.32 में पहुंचा जबकि विमान का पटना में निर्धारित समय 3.50 है. विमान में कई राजनेता भी सवार थे, जिनमें पूर्व मंत्री चंद्रमोहन राय और जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन शामिल थे. पटना पहुंचने पर कई यात्रियों ने आपबीती सुनाई.
विमान के देर से उड़ान भरने और पहुंचने की वजह अधिकारियों ने दिल्ली में मौसम खराब होना बताया. इसकी वजह से कई विमान एक साथ डिले हो गये, पार्किंग वे फुल हो गयी और ऊपर आसमान में भी विमानों की क्यू लग गयी. इस वजह से देर तक इंडिगों के विमान को दिल्ली से उड़ने की इजाजत नहीं मिली और यात्रियों की परेशानी बनी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement