Advertisement
पटना : एडमिशन में बिचौलियों से बचें
दाखिले की दौड़. मनचाहे स्कूल में एडमिशन का देते हैं झांसा पटना : सावधान! यदि आप अपने बच्चे का किसी प्राइवेट स्कूल की नर्सरी या अन्य क्लास में एडमिशन कराने जा रहे हैं तो सतर्क रहें. आपके मनचाहे स्कूल में एडमिशन कराने का झांसा देकर स्कूल के आसपास घूम रहे बिचौलिये आप से मनमाना रकम […]
दाखिले की दौड़. मनचाहे स्कूल में एडमिशन का देते हैं झांसा
पटना : सावधान! यदि आप अपने बच्चे का किसी प्राइवेट स्कूल की नर्सरी या अन्य क्लास में एडमिशन कराने जा रहे हैं तो सतर्क रहें. आपके मनचाहे स्कूल में एडमिशन कराने का झांसा देकर स्कूल के आसपास घूम रहे बिचौलिये आप से मनमाना रकम ऐंठ सकते हैं. हाल के वर्षों के दौरान राजधानी के प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधकों व अभिभावकों के ऐसे खट्टे अनुभव रहे हैं.
एडमिशन के मौसम में ऐसे लोगों की सक्रियता बढ़ जाती है. इसे देखते हुए स्कूल प्रबंधनों ने सख्त रुख अपनाते हुए अपनी वेबसाइट समेत अपने गेट व नोटिस बोर्ड पर भी चेतावनी (नोटिस) डाली है. इसके माध्यम से स्पष्ट शब्दों में बिचौलिया किस्म के लोगों से सावधान रहने को कहा गया है, साथ ही पुलिस को भी सूचना देने की सलाह दी गयी है.
शिकायतें सार्वजनिक करने से बच रहे स्कूल
पिछले वर्षों के दौरान राजधानी के कुछ स्कूलों में इस तरह की शिकायतें मिल चुकी हैं. हालांकि स्कूल उन शिकायतों को सार्वजनिक करने के बचना चाहते हैं. शहर के एक बड़े स्कूल ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि चार-पांच साल पहले एक घटना प्रकाश में आयी थी. एक व्यक्ति को पकड़ा गया था जिसने एक अभिभावक को रुपये खर्च करने की शर्त पर एडमिशन कराने की बात कही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement