Advertisement
पटना : दीघा में भव्या सांईं गैस एजेंसी से 160 सिलिंडरों की हुई चोरी
पटना : दीघा में स्थित भव्या सांई इंडेन गैस एजेंसी के गोदाम से चोरों ने 160 सिलिंडरों की चोरी कर ली. यह घटना एक जनवरी की देर रात की है. नव वर्ष को लेकर एजेंसी का गोदाम बंद था और वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. इसका फायदा चोरों ने उठाया और 160 बड़े सिलिंडर […]
पटना : दीघा में स्थित भव्या सांई इंडेन गैस एजेंसी के गोदाम से चोरों ने 160 सिलिंडरों की चोरी कर ली. यह घटना एक जनवरी की देर रात की है. नव वर्ष को लेकर एजेंसी का गोदाम बंद था और वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. इसका फायदा चोरों ने उठाया और 160 बड़े सिलिंडर की चोरी कर ली.
चोरी की जानकारी दो जनवरी की सुबह में हुई जब स्टाफ वहां पर गोदाम खोलने के लिए पहुंचा. उसने पाया कि गाेदाम के अंदर ग्राउंड में पांच किलो के छोटे सिलिंडर बिखरे पड़े है और उस पर एक पर एक रख कर बाउंड्री से सिलिंडर को बाहर करने के लिए रास्ता बनाया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर दीघा थाने की पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. गोदाम के स्टाफ के बयान पर दीघा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को खंगाला जा रहा है.
इतनी संख्या में सिलेंडरों की चोरी पुलिस के लिए आश्चर्य का विषय बनी हुई है. घटना के संबंध में यह संभावना जतायी जा रही है कि चोर अपने साथ बड़ी गाड़ी भी लेकर आये थे और बाउंड्री के बाहर सारे सिलिंडरों को करने के बाद गाड़ी पर रख कर निकल गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement