31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पीएमसीएच प्रभारी प्राचार्य के भरोसे, लटका वित्तीय कामकाज

प्रोफेसर, पीजी छात्रों के वेतन भुगतान पर संशय पटना : पीएमसीएच में स्थायी प्रिंसिपल नहीं होने से वित्तीय कामकाज ठप है. इसका असर मेडिकल छात्रों से लेकर प्रोफेसर आदि पर दिखने लगा है. प्रिंसिपल के नहीं होने से संस्थान के स्टाफ कैंटीन का टेंडर तारीख खत्म होने के बाद भी जारी नहीं किया गया है. […]

प्रोफेसर, पीजी छात्रों के वेतन भुगतान पर संशय
पटना : पीएमसीएच में स्थायी प्रिंसिपल नहीं होने से वित्तीय कामकाज ठप है. इसका असर मेडिकल छात्रों से लेकर प्रोफेसर आदि पर दिखने लगा है. प्रिंसिपल के नहीं होने से संस्थान के स्टाफ कैंटीन का टेंडर तारीख खत्म होने के बाद भी जारी नहीं किया गया है. पुरानी पद्धति पर ही स्टाफ कैंटीन चल रही है.
जानकारों की मानें, तो पीएमसीएच स्टाफ कैंटीन का टेंडर पूर्व प्रिंसिपल डॉ अजीत कुमार वर्मा की देखरेख में निकाली गयी थी. लेकिन, 30 नवंबर को रिटायर हो जाने के बाद स्थायी प्राचार्य की बहाली नहीं होने से मामला लटका हुआ है. पीएमसीएच में प्रिंसिपल को लेकर एक महीने से मंथन किया जा रहा है. लेकिन नतीजा सिफर रहा है.
डॉक्टरों के वेतन पर संशय
वर्तमान में पीएमसीएच के प्रभारी प्रिंसिपल के तौर पर डॉ सीताराम प्रसाद को चार्ज दिया गया है. जानकारों की मानें, तो स्वास्थ्य विभाग ने प्रभारी प्रिंसिपल के होने के चलते वित्तीय अधिकार उनको नहीं दिया है.
नतीजन प्रिंसिपल स्तर पर दिसंबर महीने में वित्तीय कामकाज नहीं हुआ है. ऐसे में मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों का दिसंबर का वेतन भी नहीं मिलेगा. प्रभारी प्रिंसिपल डॉ सीताराम प्रसाद ने बताया कि जब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें वित्तीय अधिकार नहीं दिया जायेगा, तब तक भुगतान नहीं हाेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें