21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : एक जनवरी को भी जू बंद, 25 छोटे-बड़े पार्कों का कर सकेंगे उपयोग

पटना : बर्ड फ्लू के कारण एक जनवरी को पटना चिड़ियाघर बंद रहेगा. ऐसे में नव वर्ष के मौके पर लोग घुमने-फिरने के लिए इको, ऊर्जा, वीर कुंवर सिंह से लेकर 25 छोटे-बड़े पार्कों का उपयोग कर सकते हैं. इसको लेकर शनिवार को डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक […]

पटना : बर्ड फ्लू के कारण एक जनवरी को पटना चिड़ियाघर बंद रहेगा. ऐसे में नव वर्ष के मौके पर लोग घुमने-फिरने के लिए इको, ऊर्जा, वीर कुंवर सिंह से लेकर 25 छोटे-बड़े पार्कों का उपयोग कर सकते हैं. इसको लेकर शनिवार को डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक की गयी. जिलाधिकारी ने बताया कि जू के बंद रहने के कारण विकल्प पार्कों के रूप में लोग इको पार्क (राजधानी वाटिका) आदि का उपयोग करेंगे. इनकी व्यवस्था पर चर्चा हुई.
बदला रहेगा रास्ता, नहीं होगी वाहन पार्किंग
जिलाधिकारी ने बैठक में पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि नव वर्ष पर राजधानी वाटिका में पटना जू बंद रहने के कारण लोगों के संभावित भीड़ को देखते हुए राजधानी वाटिका को जाने वाली स्टैंड रोड को डायवर्ट कर दिया जाये.
वहीं राजधानी वाटिका के दोनों तरफ से यातायात को बंद किया जाये. राजधानी वाटिका के सामने किसी तरह की पार्किंग नहीं होगी. वहीं जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि राजधानी वाटिका के दोनों तालाबों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए एक-एक गोताखोर के साथ-साथ एसडीआरएफ के टीम की भी प्रतिनियुक्ति की जाये. आरक्षी उपाधीक्षक, विशेष शाखा को निर्देश दिया कि राजधानी वाटिका के तीनों गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाया जाये.
आम लोग इन पार्कों का भी कर सकते हैं उपयोग
1. नवीन पार्क, राजवंशी नगर, 2. पुनाईचक पार्क , 3. श्रीकृष्णापुरी पार्क, 4. पुलिस कॉलोनी पार्क, अनिसाबाद, 5. श्रीकृष्णा नगर पार्क, 6. शिवाजी पार्क, कंकड़बाग, 7. सेक्टर डी–46 पार्क, कंकड़बाग, 8. डॉक्टर कॉलोनी जी-09 हॉर्ट हॉस्पिटल के पास, कंकड़बाग, 9. शहीद कुणाल पार्क, 10. सेक्टर डी–44 पार्क, कंकड़बाग.
11. पार्क संख्या–25 मलाही पकड़ी , 12 पार्क संख्या-22 कंकड़बाग, 13.पार्क संख्या-32 जय प्रभा हॉस्पिटल के सामने कंकड़बाग, 14. पार्क संख्या-16 एलआईसी कॉलोनी पार्क, कंकड़बाग, 15.राम सुंदर दास पार्क, कंकड़बाग, 16. रामाश्रय सिंह पार्क, कंकड़बाग, 17. स्व. मंजू कुमारी सिंह स्मारक पार्क नं0- 25, 18. हनुमान नगर पार्क (एमआईजी), 19. सचिवालय कॉलोनी पार्क, कंकड़बाग, 20. एफ सेक्टर पार्क नं0-15 कंकड़बाग, 21. नूरानी बाग पार्क, गुलजारबाग, 22. गौरी शंकर कॉलोनी पार्क, गायघाट, पटना, 23.चंद्रशेखर पार्क, गांधी नगर, 24. भंवर पोखर पार्क, वार्ड नं0-39, 25. वार्ड नं0 43 राजेंद्र नगर रोड नं0 4/5

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें