17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, 27 घंटे लेट पहुंची अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस

पटना : कुहासे के दिनों में ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहे, इसको लेकर रेलवे प्रशासन ने एक दर्जन जोड़ी ट्रेनों को दो माह के लिए रद्द कर दिया. वहीं, दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को सप्ताह में एक दिन रद्द किया गया. ताकि, रेलखंडों पर ट्रेनों का लोड कम रहे और निर्धारित समय से ट्रेनें […]

पटना : कुहासे के दिनों में ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहे, इसको लेकर रेलवे प्रशासन ने एक दर्जन जोड़ी ट्रेनों को दो माह के लिए रद्द कर दिया. वहीं, दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को सप्ताह में एक दिन रद्द किया गया. ताकि, रेलखंडों पर ट्रेनों का लोड कम रहे और निर्धारित समय से ट्रेनें चलें.
लेकिन, सारी व्यवस्थाओं के बाद भी ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं. स्थिति यह है कि सोमवार की रात्रि 1:40 बजे पहुंचने वाली अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 27 घंटे की देरी से बुधवार की अहले सुबह 4:00 बजे पहुंची. अमृतसर स्टेशन से ही ट्रेन 7:10 घंटे की देरी से खुली थी. रास्ते में कुहासे की वजह से 20 घंटे और देर हो गयी. ट्रेनों के विलंब परिचालन से यात्री परेशान होने लगे हैं.
देरी से पहुंच रहीं अधिकतर एक्सप्रेस ट्रेनें : कुहासे के कारण पटना-दिल्ली-पटना रेलखंड ही नहीं, बल्कि कोटा, मुंबई, चेन्नई आदि जगहों से पटना आने वाली ट्रेनें भी विलंब चल रही हैं. इसमें सबसे अधिक प्रभावित दिल्ली से आने वाली ट्रेनें हो रही हैं. मंगलवार को दिल्ली से पटना पहुंचने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस 4:30 घंटे, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 1:50 घंटे, मगध एक्सप्रेस 2:25 घंटे, ब्रह्मपुत्रा मेल 3:30 घंटे की देरी से पहुंची. वहीं, अमृतसर-हावड़ा मेल 7:30 घंटे और कोटा-पटना एक्सप्रेस 5:00 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची.
बड़ी संख्या में यात्री हो रहे हैं परेशान : दिल्ली से पटना आने वाली अमूमन ट्रेनें विलंब से पहुंच रही हैं. विलंब परिचालन की वजह से रेल यात्रियों को समय से गंतव्य स्टेशन तक पहुंचने में परेशानी हो रही हैं. स्थिति यह है कि रेल यात्रियों को समय बर्बाद होने के साथ साथ यात्रा खर्च बढ़ गया है. इस समस्या से रोजाना हजारों की संख्या में यात्री परेशान होने लगे हैं.
मौसम अपनी सामान्य चाल से चल रहा है. वहीं, अगले दो-तीन दिनों में कोई विशेष परिवर्तन होने के आसार भी नहीं है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो अगले दो-तीन दिनों तो भले ही सुबह व शाम को कुहासा के कारण सुबह धूप निकलने में देरी हो रही है. लेकिन, आठ बजे से आसमान साफ हो जा रहा है. इस कारण शहर के अधिकतम तापमान में गिरावट नहीं हो रही है. वहीं, धूप निकलने के कारण तापमान नियंत्रित रहने की संभावना है.
…शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गया. वहीं, अधिकतम तापमान 23.2
डिग्री सेल्सियस दर्ज की गया. अगले दो दिनों तक शहर का तापमान आठ डिग्री से लेकर 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के रहने के आसार हैं.
दानापुर रेलमंडल के इस्लामपुर से पटना होते हुए दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेन संख्या 12401/02 मगध एक्सप्रेस का नंबर बदल गया. अब मगध एक्सप्रेस का नंबर 20801/20802 हो गया है और इसी नंबर से मगध एक्सप्रेस चलने लगी है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि मगध एक्सप्रेस के नंबर तकनीकी कारणों से बदला गया है. लेकिन, समय में बदलाव नहीं किया गया है. अब यात्रियों को नये नंबर से ही ट्रेन की जानकारी मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें