Advertisement
पटना : बख्तियारपुर से मोकामा के बीच बनेगा एलिवेटेड रोड : नीतीश कुमार
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को गंगा नदी पर बन रहे ताजपुर-बख्तियारपुर पुल के निर्माण कार्य का हवाई सर्वेक्षण किया और इसमें और तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा को निर्देश दिया कि ग्रामीण इलाके में जहां भी सड़क इसको क्रॉस करती […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को गंगा नदी पर बन रहे ताजपुर-बख्तियारपुर पुल के निर्माण कार्य का हवाई सर्वेक्षण किया और इसमें और तेजी लाने का निर्देश दिया.
साथ ही उन्होंने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा को निर्देश दिया कि ग्रामीण इलाके में जहां भी सड़क इसको क्रॉस करती है, वहां अंडरपास बनाया जाये. इसके अलावा सीएम ने पुराने एनएच-31 पर बख्तियारपुर-मोकामा के बीच एलिवेटेड रोड बनाने के लिए कहा.
मुख्यमंत्री ने ताजपुर-बख्तियारपुर पुल का किया एरियल सर्वे, दिया िनर्देश
पुल का 40% काम पूरा, दो साल में बनकर होगा तैयार
मूर्तियों के अनावरण के सिलसिले में हेलिकॉप्टर से समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर जाने के क्रम में मुख्यमंत्री निर्माणाधीन ताजपुर-बख्तियारपुर पुल का हवाई सर्वेक्षण किया. साढ़े चार किमी लंबे इस फोरलेन पुल का 40% काम पूरा हो चुका है. अगले दो साल में पुल के बनकर तैयार होने की संभावना है. इस परियोजना के लिए 90% जमीन का अधिग्रहण हो चुका है. पुल की दोनों ओर लगभग 46 किमी एप्रोच रोड का निर्माण होना है. यह पूरी तरह से ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट है.
इसमें दो आरओबी व तीन ग्रेड सेपरेटर बनने हैं. परियोजना पर 1600 करोड़ खर्च होने का अनुमान है. हवाई सर्वेक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा व सीएम के सचिव मनीष कुमार वर्मा भी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement