पटना : लोकसभा चुनाव 2019 के पूर्व राज्य की दो संसदीय व एक राज्यसभा की सीट पर चुनावी मुकाबला नहीं होगा. लोकसभा की दोनों सीटों पर चुनाव आम चुनाव के साथ ही कराये जायेंगे. बेगूसराय लोकसभा की सीट भोला सिंह के निधन और किशनगंज की सीट कांग्रेस के असरारूल हक के निधन के कारण खाली हुई है.
जबकि, विधानसभा की डेहरी आॅन सोन की सीट पर उपचुनाव कराया जायेगा. यह सीट डिहरी के विधायक इलियास हुसैन के सजायाफ्ता होने के कारण खाली हुई है. राजद विधायक राजबल्लभ यादव को हुई सजा के बाद उनकी सीट के लिए अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई है.
इसी प्रकार शरद यादव की राज्यसभा की सदस्यता को लेकर अदालत के फैसले का चुनाव आयोग को इंतजार है. बिहार में लोकसभा की दो और विधानसभा की दो नवादा और डिहरी की सीटें खाली हैं. जिसमें बेगूसराय और किशनगंज की लोकसभा की सीट और डिहरी की
विधानसभा की सीटें रिक्त घोषित कर दी गयी है. बेगूसराय से भाजपा के निर्वाचित सांसद भोला सिंह के निधन होने से सीट रिक्त है.
इसी तरह से किशनगंज से कांग्रेस के निर्वाचित सांसद असरारूल हक के निधन होने से भी सीट रिक्त हो चुकी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय सूत्रों का कहना है कि जनप्रतिनिधित्व कानून के प्रावधान के चलते आम निर्वाचन के एक साल पहले रिक्त होने वाली सीटों पर उपचुनाव कराने का प्रावधान नहीं है. अब इन दोनों सीटों पर निर्वाचन आम लोकसभा चुनाव के साथ ही कराया जायेगा.