Advertisement
सीबीएसई : बोर्ड परीक्षा में शामिल होने को 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध स्कूलों में 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए क्लास बंक करना परेशानी का कारण बन सकता है. बोर्ड ने 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए क्लास में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दी है. 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भी वे […]
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध स्कूलों में 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए क्लास बंक करना परेशानी का कारण बन सकता है. बोर्ड ने 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए क्लास में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दी है. 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भी वे ही विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे. इसके लिए बोर्ड ने एक जनवरी तक की तिथि तय की है. यह नियम बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों में समान रूप से लागू होगा.
इस संबंध में बोर्ड ने सर्कुलर के माध्यम से सभी विद्यालयों के प्रधानों को जानकारी दी है. बताया गया है कि मौजूदा सत्र के पहले दिन से लेकर एक जनवरी तक 75 प्रतिशत उपस्थिति पूरा करनेवाले विद्यार्थी ही परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. जिन विद्यार्थियों ने निर्धारित उपस्थिति पूरी नहीं की है, उन्हें 15 जनवरी तक सीबीएसई के समक्ष अपना पक्ष रखना होगा, ताकि सीबीएसई द्वारा निर्णय लिया जा सके कि छात्र परीक्षा में शामिल होगा या नहीं.
यदि बीमार रहने या चिकित्सकीय कारणों से कोई विद्यार्थी उपस्थिति पूरा नहीं कर पाता है, तो उसे इलाज आदि से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने होंगे. स्कूल की ओर से उसे बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में प्रस्तुत किया जायेगा. वहां से अनुमति मिलने के बाद ही वह विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement