28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आठ हिंदू परिवारों को घर बनाने के लिए शिया वक्फ बोर्ड लीज पर देगा जमीन

पटना : बिहार स्टेट शिया वक्फ बोर्ड आठ हिंदू परिवारों को आवास निर्माण के लिए मामूली दर पर जमीन देने जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर मंगलवार को हज भवन में होने वाले समारोह में शिया वक्फ बोर्ड 140 परिवारों को वक्फ लीज एक्ट के तहत आवास के लिए कुल 81 कट्ठा भूमि […]

पटना : बिहार स्टेट शिया वक्फ बोर्ड आठ हिंदू परिवारों को आवास निर्माण के लिए मामूली दर पर जमीन देने जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर मंगलवार को हज भवन में होने वाले समारोह में शिया वक्फ बोर्ड 140 परिवारों को वक्फ लीज एक्ट के तहत आवास के लिए कुल 81 कट्ठा भूमि प्रदान करेगा. जमीन पाने वालों में 132 मुस्लिम तो आठ हिंदू परिवार भी हैं.
अशोक राजपथ पर गायघाट के पास शिया वक्फ बोर्ड की जमीन है, जिसे जरूरतमंद परिवारों में वितरित किया जायेगा. शिया वक्फ बोर्ड के मुताबिक पहली दफा इतनी जमीन वितरित की जा रही है. 81 कट्ठे के इस रिहाइशी इलाके में न केवल घर की जमीन होगी, बल्कि सड़क, मैदान, मस्जिद और मदरसा भी होंगे.
  • 132 मुस्लिम सहित कुल 140 परिवारों को आवास निर्माण के लिए मिलेगी जमीन
  • अशोक राजपथ पर गायघाट के पास बांटी जायेगी 81 कट्ठा जमीन
  • 500 रुपये महीने पर मिलेगी 30 साल के लिए जमीन
वक्फ लीज एक्ट के तहत हर परिवार को पांच धूर जमीन मिलेगी और इसके लिए उनको हर महीने केवल 500 रुपये होंगे यानी 100 रुपये प्रति धूर की दर से उनको 30 वर्षों के लिए जमीन दी जायेगी. यदि वे किराया देना निरंतर जारी रखेंगे तो उनका लीज रिन्युअल कर दिया जायेगा.
बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशाद अली ने बताया कि वक्फ की संपत्ति हम जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों के साथ ही हिंदू परिवारों को भी देते हैं. 2016 में हमने पत्थर की मस्जिद में तीन दुकानें दी थीं.
डाकबंगला चौराहे के फजल इमाम कांप्लेक्स में 10 हिंदू परिवारों को दुकानें दी गयी थीं और अब आठ परिवारों को मकान के लिए जमीन दी जा रही है. उन्होंने बताया कि वक्फ बोर्ड धर्मों में विभेद के बगैर अपना काम कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें