27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजय दिवस : … ऐ मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी

दानापुर : 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद होने वाले सैनिकों को विजय दिवस के मौके पर रविवार को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर रविवार को बिहार रेजिमेंट सेंटर स्थित अमर जवान (शहीद स्मारक )पर झारखंड व बिहार सब एरिया मुख्यालय के जीओसी मेजर जनरल मानस कुमार मुखर्जी व रेजिमेंट कमांडेंट ब्रिगेडियर मनोज नटराजन ने […]

दानापुर : 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद होने वाले सैनिकों को विजय दिवस के मौके पर रविवार को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर रविवार को बिहार रेजिमेंट सेंटर स्थित अमर जवान (शहीद स्मारक )पर झारखंड व बिहार सब एरिया मुख्यालय के जीओसी मेजर जनरल मानस कुमार मुखर्जी व रेजिमेंट कमांडेंट ब्रिगेडियर मनोज नटराजन ने पुष्पांजलि अर्पित की. मेजर जनरल मुखर्जी ने विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को याद करते हुए कहा कि 1971 के युद्ध में देश की और मानवीय स्वतंत्रता के सार्वभौमिक मूल्यों की रक्षा करने के लिए अपनी सशस्त्र सेनाओं को हम कृतज्ञता के साथ याद करते हैं.
उन्होंने कहा कि भारत-पाक युद्ध भारतीय सैनिकों की शौर्य, वीरता और रणकौशल का एक जीवंत उदाहरण है. उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर, 1971 को लड़ाई के बाद भारत की फौज के सामने पाकिस्तान ने घुटने टेके थे. इसी दिन पाकिस्तान के करीब एक लाख सैनिकों ने भारतीय सेना के जनरल जगजीत सिंह आरोड़ा के सामने आत्मसमर्पण किया था. इसके कारण पूर्वी पाकिस्तान में विश्व के एक नये राष्ट्र बंग्लादेश का जन्म हुआ था. इस युद्ध में सैकड़ों भारतीय सैनिक शहीद हुए थे. इन शहीदों की याद में देश हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाता है. ब्रिगेडियर नजटरान ने कहा कि इस युद्ध में बिहार बटालियन के 6,7,8 व 10 वीं बटालियन के जवानों ने वीरतापूर्वक हिस्सा और हलवाघाट, सर्चापुर, चौहाग्राम चटगांव, अखौड़ा आदि पर कब्जा करते हुए अपने अदम्य, साहस और रणनीति का परिचय दिया था
इस युद्ध के दौरान रेजिमेंट के 62 सैनिकों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी , जिनके सम्मान में युद्ध स्मारक वीर स्मृति का निर्माण 1974 में रेजिमेंट में कराया गया था. इससे पूर्व सैन्य अधिकारियों व जवानों ने दो मिनट मौन रखकर शहीदों की आत्म की शांति के लिए प्रार्थना की. जवानों ने मातमी धुन बजाया और गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी. मौके पर कर्नल एस हितैया व मेजर अभिषेक कुमार समेत अन्य सैन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें